अमरावती की भारती फूलमाली को गुजरात ने खरीदा
70 लाख तक पहुंची एक सीजन की फीस

* महिला आयपीएल
नागपुर/ दि. 27- महिला आयपीएल के लिए आज हुई खिलाडियों की नीलामी में अमरावती की हरफन मौला खिलाडी भारती फूलमाली को गुजरात जायंट्स ने राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर 70 लाख रूपए में अपनी ओर कर लिया. समाचार लिखे जाने तक नीलामी प्रक्रिया शुरू थी.
क्रिकेट सूत्रों ने बताया कि भारती का बेस प्राइज 30 लाख रूपए था. मुंबई इंडियन्स ने उसके लिए 45 लाख की बोली लगाई. किंतु गुजरात ने उसे 70 लाख में खरीदने का प्रस्ताव दिया. जिसे मंजूर कर लिया गया. अमरावती की एक अन्य खिलाडी दिशा कासट को समाचार लिखे जाने तक नीलामी में स्थान नहीं मिला था. कासट ने पिछली बार आरसीबी की टीम से महिला आयपीएल खेला था. उसी प्रकार भारत की दीप्ती शर्मा को 3.2 ेकरोड में यूपी वारियर्स ने खरीदा. वह सबसे महंगी खिलाडी रही. उल्लेखनीय है कि भारती फूलमाली आयकर विभाग में कार्यरत है.





