भास्कर जाधव का संन्यास !
शिवसेना उबाठा में खलबली

* कहा – जी हुजूर करने नहीं गया
मुंबई/ दि. 23-शिवसेना उबाठा के बडे नेता तथा विधायक भास्कर जाधव की पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत के साथ रार- तकरार चलने की खबरों के बीच अब खबर आयी है कि जाधव ने राजकीय संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जिससे शिवसेना उबाठा में खलबली मची है. व्यापक चर्चा के बाद पक्ष प्रवक्ता संजय राउत ने सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया दी है.
भास्कर जाधव को पार्टी के हाल के बडे सम्मेलन में भाषण का अवसर नहीं मिला. जिससे वे खफा होने का दावा खबर में किया गया और कहा गया कि जाधव ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. जाधव न े कहा कि मेरे सिर में कभी हवा नहीं घुसी. किंतु किसी की जी हजूरी करने के लिए भी नहीं गया. उनके संन्यास की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पक्ष प्रवक्ता संजय राउत ने भास्कर जाधव की तारीफ के पुल बांध दिए. राउत ने कहा कि जाधव अनुभवी नेता है. चाणाक्ष हैं. पार्टी को बढाने में उनका योगदान है. हम सभी को वे प्रिय है. आज तक अनेक जिम्मेदारियों का भास्कर जाधव ने पालन किया है.





