भातकुली उर्दू जि.प.शाला चॅम्पियन ट्रॉफी से सम्मानित
प्राथमिक विभाग में आसरा तो निदर्शन में म्हैसपुर शाला विजयी

* भातकुली तालुकास्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव
भातकुली/दि.5 -शिक्षा विभाग पंचायत समिती भातकुली अंतर्गत तालुकास्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन जि.प.पूर्व माध्यमिक उर्दू शाला भातकुली मेें 2 व 3 जनवरी को आयोजित किया गया था. इस क्रीडा महोत्सव का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह 3 जनवरी को संपन्न हुआ. दो दिवसीय शालेय क्रीडा महोत्सव में माध्यमिक व सर्वसाधारण विजेता पद भातकुली उर्दू शाला ने प्राप्त किया तथा प्राथमिक विभाग में जि.प.शाला आसरा ने और निदर्शना में जि.प.शाला म्हैसपूर ने प्रथम ट्रॉफी प्राप्त की.
इस समापन कार्यक्रम के पुरस्कार वितरक के रूप में भातकुली के गटशिक्षाधिकारी रामेश्वर मालवे रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष मो.सादिक अख्तर अ.रशिद ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में शिक्षण विस्तार अधिकारी संतोष घुगे, प्राचार्या अर्चना चेचरे, मिनाक्षी वाचासुंदर, अधिक्षक मुरलीधर लांडे, केंद्रप्रमुख राजेंद्र नकाशे, मिलिंद रघुवंशी, निता सोमवंशी, रविंद्र धरमठोक, संतोष राऊत, शैलेंद्र दहातोंडे, उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक रज्जब शाह रहमान शाह, नहीद अंजुम, यालीम खान, गफ्फार भाई, मो.सद्दाम,सैय्यद अली, शेख अब्दुल, अ.लतीफ, मो.रफीक, शिक्षक संघटन के पदाधिकारी राजेश सावरकर, वसिम फरहत, अब्दुल राजीक हुसैन, प्रफुल्ल ढोरे उपस्थित थे.
विजेता और उपविजेता खिलाडियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना रामेश्वर मालवे ने की. संचालन शैलेद्र दहातोंडे ने किया. आभार पंकज दहीकर ने माना.





