भीजयंती उत्सव उत्साह से मनाया जायेगा 14 अप्रैल को

यशोदा नगर न. 1 से शोभायात्रा निकाली जायेगी

अमरावती/ दि.25– सत्यशोधक मंडल यशोदा नगर व बसपा अमरावती जिला महामंत्री अक्षय माटे की नेतृत्व में भीम जयंती उत्सव उत्साह से मनाया जायेगा. उसनुसार 14 अप्रैल को सायंकाल 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. कोरोना के कारण विगत दो वर्षो से शोभायात्रा नहीं निकाली गई. जिसके कारण इस वर्ष कोरोना के सभी नियम पालकर अक्षय माटे के नेतृत्व में यशोदा नगर नंबर 1 में से शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस भीमजयंती उत्सव के मुख्य आकर्षक अनेक महापुरूषो के भव्य दिव्य मुर्तिया तथा 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अनेक सामाजिक उपक्रम चलाये जायेंगे. जिसमें सुप्रसिध्द गायक का बुध्द भीम गीतों का कार्यक्रम व छोटे बच्चों के लिए अनेक स्पर्धा यशोदा नगर में चलाई जायेगी. डॉक्टर बाबा साहब की जयंती निमित्त उन्हें अभिवादन करने के लिए अमरावती में यशोदा नगर नबर 1 व फ्रेजरपुरा परिसर के सभी नागरिक इन सभी कार्यक्रम के लिए उपस्थित रहने के आवाहन सत्यशोधक मंडल व बसपा महामंत्री अक्षय माटे ने किया है.

Back to top button