भिमक्रांति संगठन ने आयुक्त सौम्या शर्मा का किया स्वागत

संत कबीर की पुस्तक दी भेंट

* क्षेत्र की समस्या के बारे में कराया अवगत
अमरावती/दि.11-भिमक्रांति संगठन की ओर से नवनियुक्त महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा को संत कबीर की पुस्तक भेंट देकर स्वागत किया. इस अवसर पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल ढेकेकर ने आयुक्त का स्वागत कर संत कबीर नगर मांडवा झोपडपट्टी, लक्ष्मीनलगर रोड के झोपडपट्टी धारकों को नियमानुकूल कर संपत्ति कर लगाया जाए, यह मांग ज्ञापन सौंपकर की गई. ज्ञापन में कहा गया कि, विगत 15 से 20 वर्षों से नागरिक यहां निवास कर रहे है. इस बस्ती में करीब 4500 जनसंख्या है. विविध जाति धर्म के लोग इस बस्ती में मिलजुलकर रहते है. 20 वर्षों से निवास कर रहे इस क्षेत्र को नियमानुकूल कर संपत्ति टैक्स लगाया जाए, यह मांग ज्ञापन में की गई. इस समय गोपाल ढेकेकर, मनोज खंडारे, सरिता खंडारे, मंगला वानखडे, सुमित गणवीर, सुनील बनसोड, रंजना डोंगरे, पूनम बरडे, भिमराव कांबले, परमानंद खिराले, भिमराव धंदर, कमल खंडारे, सविताव जिसकार, प्राची घायवट, लक्ष्मी कोरे, सिंधुबाई काले, निती शिंदे, संगीता सहारे, कांताबाई इंगले, शीला माहोरे, देवानंद वानखडे, राजेश गडलिंग, उज्वला साहू, शालिनी आठवले, निर्मला वानखडे, बेबीबाई चक्रे, सुजाता वानखडे, मंजू चक्रे, नर्मदा तायडे, चंद्रकला धंदर, उज्वला साहू, संगीता झाडे, रंजना आढोल, देवगणाबाई तायडे, प्रिया मोहोड सहित संत कबीर नगर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button