न्यू आजाद पंडाल का कल भूमि पूजन

अमरावती/दि.17– खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेश मंडल अर्थात विदर्भ का राजा का आगामी सितंबर में भव्य आगमन हो रहा है. इस उपलक्ष्य पंडाल का विधिवत भूमि पूजन कल गुरुवार 18 जुलाई को दोपहर 4 बजे मान्यवरों के हस्ते एवं पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच होने जा रहा है. सभी भाविकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध न्यू आजाद मंडल और दिनेश बूब मित्र परिवार ने किया है. उत्सव का यह 42वां वर्ष है. विदर्भ के राजा दर्शनार्थ सभी ओर से भाविक उमडते हैं. उसी प्रकार यहां भाविकों की सेवार्थ विविध उपक्रम पूरे वर्ष चलते हैं. विदर्भ के राजा की बिदाई भव्य दिव्य रहती है. गत दशक भर से अधिक समय से परंपरा चली आ रही है. लाखों लोग विसर्जन शोभायात्रा में श्रध्दा, आस्था और उत्साह से उमडते हैं.

Back to top button