राम मंदिर का भूमिपूजन धूमधाम से होना चाहिए
राज ठाकरे की मांग

हिं.स./दि. १
मुंबई – राममंदिर के निर्माण कार्य की जल्द ही शुरूआत होनेवाली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों मंदिर का भूमिपूजन होगा. यह कार्यक्रम ५ अगस्त को होगा. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंदिर निर्माण के कार्य के संबंध में अपने मत व्यक्त किए है. उन्होंने अपने मत व्यक्त करते हुए कहा है कि राममंदिर का भूमिपूजन धूम धड़ाके से होना चाहिए, ऐसी मांग राज ठाकरे ने की है.
राज्य की स्थिति के विषय में राज ठाकरे एक न्यूज चॅनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. राममंदिर के भूमिपूजन के विषय में बोलते समय राज ठाकरे ने कहा कि इसमें दोनों बाते है. पहली बात राममंदिर बनना ही चाहिए क्यों? यह निश्चित होना चाहिए. यह मेरी पहले से ही भूमिका है और वह भी जाहीर सभा मेें रखी हैे. जिसके लिए इतने कारसेवक गये.उसकी गहराई में जाने की अब आवश्यकता नहीं. यदि उसका भूमिपूजन होता है तो यह मेरे लिए व मेरी पार्टी के लिए अत्यंत अभिमान की बात हैे, ऐसा भी राज ठाकरे ने कहा. ई-भूमि पूजन के प्रश्न पर राज ठाकरे ने कहा कि यह मैं इसलिए कह रहा हूॅ कि इसमें दो बाते है. पहली बात यह है कि मंदिर बनना चाहिए. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसका भूमिपूजन होना चाहिए क्या?मुझे ऐसा लग रहा है वह समय अभी नहीं है. लोग अभी अलग समस्या में उलझे है. क्या होगा, भूमि पूजन होगा,एक दिन की बात होगी, एक दिन चर्चा होगी. परंतु इस ओर किसी की मानसिकता नहीं है. मुझे खुशी हुई है लेकिन मंदिर बनेगा तब और खुशी होगी. इसका मुुझे अंदाजा नहीं है कि उन्होंने अभी ही क्यों निर्धारित किया. राममंदिर का भूमिपूजन धूमधाम से होना चाहिए.





