तिवसा तहसील के मुख्य रास्तों के विकास कामों का हुआ भूमिपूजन

विधायक राजेश वानखडे के प्रयास रहे सफल

तिवसा/दि.21– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल तिवसा तहसील अंतर्गत सभी प्रमुख ग्रामीण मार्गों व अन्य जिला मार्गों के मजबूतीकरण व डामरीकरण के कामों का भूमिपूजन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे के हाथों स्थानीय पदाधिकारियों व गांववासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिसके तहत 40 लाख रुपए की लागत से सातरगांव-वरुडा-दापोरी रोड ग्रामीण मार्ग, 53.25 लाख रुपए की लागत से दापोरी-जावर-काटसूर-नमस्कारी रोड अन्य जिला मार्ग तथा 50 लाख रुपए की लागत से नैशनल हाईवे-वणी जोड रास्ता के सुधार, मजबूतीकरण व डामरीकरण के काम का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने कहा कि, तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों के कामों को पूरी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. जिसके लिए जिला नियोजन समिति अंतर्गत लेखाशिर्ष 3054 में निर्वाचन क्षेत्र के कई ग्रामीण रास्तों के विकास कार्य प्रस्तावित है. जिन्हें आनेवाले समय में चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा और इन विकास कामों के लिए निधि की कमी नहीं पडने दी जाएगी. इसके साथ ही विधायक राजेश वानखडे ने विकास कामों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने हेतु संबंधित अभियंता व ठेकेदार को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए.
इस अवसर पर आरती राजेश वानखडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदिप गौरखेडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष छाया दंडाले, पूर्व तहसील अध्यक्ष निलेश श्रीखंडे, पुरुषोत्तम मुंधडा, भूषण देशमुख, सरपंच दिनेश लांडगे, राहुल टेकाडे, प्रफुल्ल खटे, सुरज तंवर, अमोल पाथरे, अतुल डोलस, मंगेश कनेर, दिनेश तवर, नानाजी वावरे, मंगेश भगत, अजय ठोबरे, सारंग वावरे, सुधाकर तवर, रोशन पाथरे, रवींद्र पाथरे, प्रकाश पांडे, भारती पाथरे, वर्षा लुंगे, माधुरी पाथरे, सिद्धार्थ कंटारणे, गजानन राऊत, साहेबराव नांदणे, प्रवीण कुयटे, सुरेंद्र जवंजाल, देशमुख, रवि जवंजाल, उद्धव कुयटे, रामकृष्ण कुयटे, वामन केवदे, रुखमा कुयटे, अर्चना कुयटे, सरपंच मिनू टेकाडे, रंगरावजी इंगोले, प्रकाश इंगोले, विलास इंगोले, बाबाराव ढोक, राजू टेकाडे, किशोर इंगोले, अविभाऊ टेकाडे, बबन देशमुख, सुधीर देशमुख, किसन इंगोले, रामकृष्ण क्षिरसागर, रजनी इंगोले, उज्वला इंगोले, रंजना लवणकर, बबीता देशमुख, मधुकर ढोक, अरविंद ढोक, साहेबराव ढोक, प्रवीण पेठे, स्वप्निल टेकाडे, नरेश टेकाडे, ओमदेव टेकाडे, प्रकाश क्षीरसागर, हरिचंद्र डांगे, शंकर कोल्हे, गजानन डांगे, नंदकिशोर कडू, कैलास ढोक, विलास ढोक, दिनेश टेकाडे, अजय इंगोले, बाबू बुट्टे, मधुकरराव ढोक, स्वप्निल टेकाडे, बाबा देशमुख, आदी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित संबंधित क्षेत्रों के गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button