विधायक सुलभाताई खोडके के हाथों विकास काम का भूमिपूजन
हार्दिक कॉलनी वासियों की ओर से विधायक खोडके का स्वागत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 03 स्थित हार्दिक कॉलनी के रास्ते डांबरीकरण के काम का विधायक सुलभाताई संजय खोडके के हाथों भूमिपूजन किया गया. सर्वप्रथम श्रध्दा व सबुरी का संदेश देनेवाले संत साईबाबा की प्रतिमा का विधायक महोदय के हाथों पूजन व माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई. उसके बाद हार्दिक कॉलनी वासियों की ओर से सुलभाताई खोडके का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस समय शेगोकार के निवास स्थान से नगरोत्थान रास्ते डांबरीकरण के काम की औपचारिकता विधायक सुलभाताई खोडके ने कुल्हाडी मारकर की. प्रभाग-प्रभागों में विकास कार्यो की पूर्ति के लिए जनसमस्या की समस्याओं को सुलझाने में अपना हर संभव प्रयास रहेगा,इन शब्दों में भूमिपूजन दौरान सुलभाताई खोडके ने नागरिको से संवाद साधा. इस अवसर पर नगर सेवक प्रशांत डवरे ने कहा कि विधायक सुलभा खोडके के लगातार प्रयासों से यह ठोस कृति कार्यक्रम चलाए जा रहे है. जिसके कारण हार्दिक कॉलनी सहित आसपास के परिसर का कायापलट हो रहा है. जिसके कारण नागरिको ने इस समय विधायक खोडके के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उनका अभिनंदन किया व आभार माना.
इस अवसर पर नगरसेवक प्रशांत डवरे, नगरसेेविका नीलिमा काले, मनपा के सहायक अभियंता आशीष अवसरे, वर्षा कुरहेकर , सुधाकर विघे, हरिदास ठाकरे,अरूण मोहोड, प्राचार्य मानकर, शेखर कडू, निलेश ठाकरे, हेमलता विघे, सविता गौरखेडे, वानखडे, बहाले, चौरे अदि सहित स्थानीय नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी उपस्थितों का नगरसेवक प्रशांत डवरे ने आभार माना.





