नवनियुक्त अध्यक्ष विधायक प्रवीण तायडे के हाथों श्री रुक्मिणी गणेशोत्सव मंडल के झांकी का भूमिपूजन

सायंस स्कोअर मैदान में ढोल-ताशों की गूंज के बीच समारोह; इस वर्ष अक्षरधाम मंदिर की भव्य झांकी सजेगी

अमरावती/दि. 12 – सायंस स्कोअर मैदान में श्री रुक्मिणी गणेशोत्सव मंडल की इस वर्ष की भव्य गणेशोत्सव झांकी का भूमिपूजन समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. नवनियुक्त अध्यक्ष विधायक प्रवीण तायडे, कार्यकारी अध्यक्ष भूषण फरतोडे तथा आचार्य ह. भ. प. एड. सागर महाराज देशमुख के हाथों भूमिपूजन किया गया.
समारोह में मंडल के उपाध्यक्ष मनोज भोजने, स्वागत अध्यक्ष धनंजय बंड, प्रवीण अलसपूरे, कोषाध्यक्ष संचित वैद्य, यश धर्माले, सचिव उदय देशमुख, रामराज्य ढोल पथक के संचालक पवन शर्मा, अभिजीत बेजलवार, अतुल खेडकर, बालू बडोने, पप्पू नागरे, पीयूष गावंडे, निहार लकडे, हर्षद देशमुख, तेजस साखरकर, देविदास गुल्हाने, मुकेश भोजने, अतुल गोडे, ऋषिकेश चागोले, डॉ. विकास निनावे, राजेंद्र भाऊ मेटे, ओम बुंदिले, सारंग बुंदिले, प्रिन्स धर्माले सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ढोल-ताशों की गूंज में सम्पन्न इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मंडल की ओर से जानकारी दी गई कि इस वर्ष अक्षरधाम मंदिर की भव्य झांकी तैयार की जाएगी. कार्यक्रम में विधायक प्रवीण तायडे, कार्यकारी अध्यक्ष भूषण फरतोडे और आचार्य सागर महाराज देशमुख का शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.

Back to top button