सडक दुर्घटना में एड भूषण बेहरे की मौत

वरूड/दि.5 – सडक दुर्घटना में एड भूषण बेहरे की गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई यह घटना स्थानीय कडू के गोदाम के पास घटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंड बेहरे अपना काम निपटाकर दुपहीया वाहन से अपने घर की ओर जा रहे थे. अचनाक रास्ते में कडू के गोदाम के पास जानवर आडा आने से वे दुपहीया सहित गिर पडे और उन्हें गंभीर चोटे आई घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया.





