हर्षोल्लास के साथ लगाई 14 सपनों की बोली

राजीबाई जैन उपाश्रय में भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव महामंगलकारी पर्युषण पर्व

* शिवराज मुणोत परिवार को मिला पालना का लाभ
अमरावती /दि. 25– तप, आराधना, साधना एवं भक्तिभाव के पर्वाधिराज महामंगलकारी पर्युषण पर्व निमित्त रविवार को राजीवबाई जैन उपाश्रय में भगवान महावीर स्वामी के जन्म से पूर्व उनकी माता त्रिशलादेवी को 14 स्वप्न देखे थे, उन स्वप्नों की बोली लगाकर जैन समाज बंधु पुण्य फल की प्राप्ती का प्रयास करते हुए उन स्वप्नों की अपने घर में अथवा मंदिर में ही पूजा अर्चना विशेष लाभ प्राप्त करते है, उन स्वप्नों की बोली लगाकर उपासना का कई समाज बंधुओं से सम्मान प्राप्त किया.
स्थानीय भाजीबाजार स्थित राजीबाई जैन उपाश्रय में प.पू.आ. युगदिवाकर श्रीमद विजय धर्म सुरीश्वर म.सा. के आज्ञानुवर्ती प.पू. सा श्री विरतीयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की उपस्थिति में 14 स्वप्न की बोली लगाई गई. जैन श्वेतांबर मित्र मंडल द्बारा आयोजित इस भगवान महावीर स्वामी के महा मंगलकारी पर्युषण पर्व के 5वें दिन महावीर प्रभु जन्म से पूर्व उनकी माता त्रिशलादेवी को जो 14 स्वप्न आये थे, उन स्वप्न की बोली लगाई गई. जिनमें हाथी, बैल, शेर, देवी, लक्ष्मी, फूलों की माला, उज्ज्वल पूर्ण चंद्रमा, सूर्य,ध्वज, कलश/ घडा, कमल झील, दूधिया सफेद समुद्र, दिव्य विमान, रत्नों का ढेर और धुआं रहित अग्नि के अलावा उनके पालने की भी बोली लगाई गई. इस बोली में पालना का विशेष महत्व होता है. जिस लाभार्थी परिवार को पालना की प्राप्ति होती है, वे उसे अपने घर ले जाकर भक्ति भाव के साथ भगवान महावीर को पालना झुलाकर उनकी मनोभाव से भक्ति करते हैं. इस वर्ष पालना के लाभार्थी शिवराज ओमप्रकाश मुणोत परिवार रहे, उन्होंने सर्वाधिक बोली लगाकर पालना का लाभ प्राप्त किया. कार्यक्रम में मुनीमजी गुणवतंराज कोठारी व सभी का बहुमान करने का लाभ पूनमचंद भंसाली परिवार ने प्राप्त किया.
महामंगलकारी पर्युषण पर्व निमित्त आयोजित इस कार्यक्रम में दिलीपभाई पटवा, कपूरचंद गांधी, नवरतनमल गांधी, दीपकभाई खिवसरा, संपतराय सामरा, विजयकुमार भंसाली, मदनलाल भंसाली, किशोर शाह, अरविंद शाह, महावीरचंद भंसाली, संदीप पटवा, कल्पेशभाई शाह, अध्यक्ष हरिशभाई सामरा, सचिव प्रकाश भंडारी, हितेशभाई शाह, अनिल मेहता, अनिश शाह, सुनील मेहता, हर्ष राजेश भंसाली, ओसवाल संघ के अध्यक्ष अनिल बोथरा, सचिव अनिल मुणोत, डॉ. अमित आंचलिया, महेंद्र भंसाली, महिपाल भंसाली, पीयूष कोठारी समेत जैन समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button