अगले सप्ताह अतिक्रमण के खिलाफ बडा एक्शन !
15 अगस्त के कारण 8 दिन टली कार्रवाई

* अतिक्रमण दस्ते ने विभिन्न भागों में किया सर्वे
* महापालिका आयुक्त ने दिए हैं निर्देश अमरावती/ दि. 11 – केवल स्वाधीनता दिवस के कारण शहर के विभिन्न भागों में हो रखे अवैध कब्जों को और एक सप्ताह की मोहलत मिल जाने की खबर है. महापालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता पूरी तैयारी कर अगले सप्ताह जोरदार कार्रवाई अतिक्रमण के विरोध में लाव लश्कर सहित करनेवाला है. इस प्रकार की पक्की जानकारी आज दोपहर सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि शहर के कई एरिया के में महापालिका के दस्ते ने कच्चे पक्के अतिक्रमण चिन्हित कर लिए हैं. अगले सप्ताह बडनेरा से लेकर शहर के प्राय: सभी भागों में जोरदार कार्रवाई की जायेगी.
सूत्रों ने अमरावती मंडल को यह भी बताया कि आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता हरकत में आया है. दस्ते ने पुलिस संरक्षण में बडे एक्शन का प्लॉन तैयार किया है. जिसे क्रियान्वित करने की तैयारी हो गई है. स्वतंत्रता दिवस के कारण एक्शन कुछ दिनों के वास्ते रोका गया है. किंतु अब 8-10 दिनों में मनपा का जत्था पूरे लाव लश्कर के साथ हरकत में आयेगा और शहर के विभिन्न भागों गाडगे नगर, नवाथे चौक, रवि नगर, चपरासीपुरा, कोर्ट परिसर, विविध चौराहों, गांधी चौक और अन्य अनेक भागों मेें एक्शन होगी. कई पक्के अवैध निर्माण भी इस कार्रवाई दौरान तोडे जाने के संकेत सूत्रों ने अमरावती मंडल को दिए.





