थाईलैंड सैर के नाम पर बडा फ्रॉड
मुंबई एयरपोर्ट काउंटर पर पता चला फर्जी एयर टिकटस् का

* शिकायतकर्ता पहुंचे थाने
* रोहित कुमार और अभिषेक नामजद
अमरावती/दि.3 – ऑनलाइन रुप से नाना प्रकार के फ्रॉड हो रहे हैं. आए दिन लोग अपनी गाढी पसीने की कमाई गंवा रहे हैं. बावजूद इसके नए तरीके धोखेबाज ढूंढ रहे हैं. इसी कडी में हर्षराज कॉलोनी के एक 51 वर्षीय व्यक्ति से थाईलैंड सैर-सपाटे के नाम पर 2 लाख 16 हजार की ठगी की गई. उस शख्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार तथा अभिषेक पांडे के विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने लोगों को इस प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड से बचने, सावधान रहने की भी अपील की है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक घटना गत 28 अगस्त से 4 अक्तूबर दौरान की है. उन्होंने ऑनलाइन रुप से थाईलैंड ट्रीप अपने मोबाइल फोन से चेक की तो उन्हें प्रति व्यक्ति केवल 32,700 रुपए खर्च बताया गया. फिर आरोपी रोहित कुमार ने फोन नं. 9211772987 से फोन कर शिकायतकर्ता और उनके मित्र को 86,185 रुपए ऑनलाइन भेजने कहे. शिकायतकर्ता ने क्यूआर पर रकम भेज दी. उसके बाद शिकायतकर्ता व उनके दोस्त को शेष राशि के लिए तकादा किया जाने लगा. जिससे शिकायतकर्ता ने 1,30,800 रुपए भेज दिए. उन्हें झटका तब लगा, जब वे मुंबई एयरपोर्ट पर थाईलैंड जाने के लिए पहुंचे.
* नकली एयर टिकट थमाए थे
गाडगे नगर थाने में पहुंचे शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि, वे अपने मित्र के साथ जब मुंबई से उडान लेने पहुंचे, तो विमानतल पर चेकिंग दौरान उनके टिकट फर्जी होने की जानकारी काउंटर पर मौजूद अधिकारियों ने दी. टिकट डुप्लीकेट बताई गई. उन्होंने तुरंत आरोपी रोहित कुमार को फोन किया, तो वह बंद आ रहा था. उसके कार्यालय में जाने पर सुरक्षा गार्ड ने भीतर जाने से रोक दिया. फोन पर आरोपी रोहित कुमार ने कह दिया कि, तुम्हें जो करना है करे. इसके बाद फोन बंद कर दिया.
शिकायतकर्ता के दो मित्र पहले ही थाईलैंड जा चुके थे. उनसे आरोपी द्वारा दिए गए वाउचर पर दर्ज होटल की बुकिंग का पता लगाया, तो शिकायतकर्ता की बुकिंग नहीं होने का खुलासा हुआ. अपने साथ हुए फ्रॉड की राजेश ने थाने में शिकायत दी. एपीआई वैशाली चव्हाण आगे जांच कर रही है.





