अकोला में पुलिस का बडा एक्शन

एक साथ 17 आपराधिक टोलियों पर मोक्का

* एसपी अर्चित चांडक का मार्गदर्शन
* दंगे में हाथ होने का आरोप
अकोला/ दि. 8- अकोला पुलिस ने गत जुलाई में कृषि नगर में हुए दो गुटों के भीषण झगडे के सिलसिले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के बाद पूर्ण पडताल पश्चात 17 टोलियों के विरूध्द एक साथ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून मोक्का लगा दिया है. अकोला में इस प्रकार की कार्रवाई पहली बार की गई है. फलस्वरूप अपराध जगत में तहलका मचा है. दूसरी ओर पुलिस सूत्रो ने बताया कि एसपी अर्चित चांडक के मार्गर्द्शन में अधिकारियों ने यह बडा एक्शन लिया है. मोक्का कार्रवाई मंजूरी के लिए अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक को भेजे जाने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
* इन पर लिया गया एक्शन
पुलिस ने दावा किया कि कृषि नगर झगडे की पडताल करने पर आरोपियों के गत 10 वर्षो के रिकार्ड को सिविल लाइन थाने और अपराध शाखा ने खंगाला. इस आधार पर आरोपी टोली प्रमुख शुभम विजय हिवाले व अन्य, स्वप्निल प्रवीण बागले, आकाश सुनील गवई, शंतनु गोपाल तायडे, अनिकेत उर्फ मल्हार विनोद गवई, धम्मपाल उर्फ धम्मा श्यामराव तायडे, अनिकेत दीपक सावले, निखिल बंटी भीमराव चराटे, आकाश दादू पुरूषोत्तम खडसे, ऋषिकेश नरेंद्र तायडे, आदित्य मामा प्रेमदास कांबले, विवेक विक्की नरेंद्र तायडे, प्रज्वल राजेश अरखराव, राज रमेश डोेले, अभिजीत उर्फ डॉन विजय वैरागडे, सागर विलास कांबले और विधि संघर्ष बालक का समावेश है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के विरूध्द गंभीर हमले, घातक शस्त्रों से हमले, हत्या का प्रयास, लूटपाट, दंगा, गैर कानूनी भीड जमाना, दंगा करना, गाली गलौच करना, गैर कानूनी रूप से अस्त्र-शस्त्र रखना जैसे मामले दर्ज है. अधिकांश आरोपी अभी कोर्ट कस्टडी में है. न्यायालय ने आरोपी के विरूध्द दायर आरोपपत्र की दखल ली है.
यह कार्रवाई पूर्ण करने पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में अपर अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, सतीश कुलकर्णी, स्थानीय अपराध शाखा निरीक्षक शंकर शेलके, उपनिरीक्षक माजिद पठान, हे.कॉ. ज्ञानेश्वर सैरिसे, पो कॉ. उदय शुक्ला, मपोनि मालती कायटे, हे.का. रवि घिवे, शरद बुंदे ने परिश्रम किए.

Back to top button