बडनेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सबसे बडी घटना
जलगांव के सराफा व्यापारी का 2.89 किलो सोना उडाया

* रविवार शाम की हावडा मेल की घटना
* बडनेरा जीआरपी पुलिस जुटी जांच में, आरोपी की तलाश जारी
* व्यवसायियों में मचा हडकंप
अमरावती/दि.13 – रविवार 12 अक्तूबर की शाम 6 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस में उस समय हडकंप मच गया जब जलगांव (खानदेश) के एक सराफा व्यापारी की 2 किलो 89 ग्राम सोने के आभूषण से भरी बैग शातिर चोर ने ट्रेन में से उडा ली. चोरी की यह घटना प्रकाश में आने के बाद बडनेरा रेलवे की जीआरपी पुलिस आरोपी की सरगर्मी से जांच में जुट गई हैं. पुलिस रेलवे स्टेशन समेत परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटजे खंगाल रही है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक जलगांव खानदेश के विख्यात सराफा व्यापारी किशोर वर्मा की जलगांव में सराफा दुकान है और वे अमरावती शहर समेत अनेक शहरों में अपना माल सराफा व्यवसायियों को देते हैं. आगामी सप्ताह में दीपावली पर्व रहने से वे अमरावती के सराफा व्यापारियों को माल दिखाने के लिए रविवार 12 अक्तूबर को अमरावती आए हुए थे. पूरा दिन व्यापारियों को माल दिखाकर वह ऑर्डर लेकर शाम 6 बजे हावडा- मुंबई मेल से जलगांव वापस जाने के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. सोने के आभूषणो से भरी नीले रंग की बैग उनकेे पास थी. बैग में 2 करोड 11 लाख रुपए मूूल्य के 2 किलो 89 ग्राम सोने के जेवरात थे. ट्रेन स्टेशन पर आते ही उन्होंने जनरल डिब्बे में चढकर अपनी बैग उपर रख दी और किशोर वर्मा ट्रेन के बाथरूम के पास जाकर खडे हो गए. ट्रेन छूटने के पूर्व उनका ध्यान दूसरी तरफ जाते ही किसी ने उनकी सोने के आभूषण से भरी बैग उडा ली. ट्रेन छूटते ही उन्हें अपनी बैग दिखाई नहीं दी. इस कारण उनकी पैरोतले जमीन खिसक गई. उन्होंने चारों तरफ नजर दौडाई. बैग दिखाई न देने पर वे तत्काल ट्रेन से नीचे उतरकर गए और सिधे जीआरपी पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत थानेदार उमेश मुंढे के पास दर्ज करवाई. शिकायत मिलते ही थानेदार ने अपने दल के साथ जांच कार्य शुरू कर दिया. प्लैटफॉर्म समेत रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद जयहिंद चौक , चांदनी चौक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया हैं. इस घटना से रेलवे पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया हैं.
* आरोपी द्बारा अमरावती से पीछा किए जाने का संदेह?
जलगांव के सराफा व्यापारी किशोर वर्मा के अमरावती पहुंचने के बाद शातीर चोरों ने उन पर नजर रखी होगी. पूरा दिन व्यापारियों से मिलने के बाद वे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तब बदमाशों ने उन पर नजर जमाए रखी. हावडा- मुंबई मेल के जनरल कोच में चढने के बाद किशोर वर्मा कोच के वॉश बेसींग के पास खडे थे तब बदमाशों ने उनकी 2 करोड 11 लाख रुपए से भरी 2 किलो 89 ग्राम की सोने के आभूषण वाली बैग उडा ली. रेलवे पुलिस उस दिशा मेंं जांच कर रही हैं.
* जांच जारी
जलगांव के सराफा व्यापारी की हावडा- मुंबई मेल से 2 किलो 89 ग्राम की सोने के आभूषण भरी बैग रविवार 12 अक्तूबर की शाम 6 बजे किसी अज्ञात ने चुराई हैं. 7 बजे संबंधित व्यापारी द्बारा शिकायत दी गई. जीआरपी पुलिस तत्काल आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं. फिलहला जांच जारी है.
– उमेश मुढे, थानेदार,
बडनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन.





