अगले माह से प्रदेश में बाइक टैक्सी सेवा

परिवहन विभाग का अंतिम मसौदे पर काम शुरू

* आयुक्त भीमनवार ने बताया
नागपुर/ दि. 17- 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में बाइक टैक्सी चलाने की सरकार की घोषणा अगले माह से क्रियान्वित होने की संभावना है. इस प्रकार के संकेत परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने दिए. उन्होंने बताया कि उनके विभाग ने इस बारे में अंतिम मसौदा तैयार कर लिया है. अगले दो तीन दिनों में वह राज्य शासन को सौंप दिया जायेगा. महीने भर में बाइक टैक्सी सेवा शुरू हो जाने का दावा किया गया है.
* 73 आपत्तियां, 1 सुझाव
आरटीओ कार्यालयों को बाइक टैक्सी के बारे में पूरे राज्य में 73 आक्षेप प्राप्त होने की जानकारी सूत्रों ने दी. इन आक्षेपों में यात्री की सुरक्षा खतरे में होने का सर्वाधिक जिक्र हैं. उसी प्रकार बाइक टैक्सी के कारण रोजगार डूबेंगे तथा दुर्घटनाएं बढ सकती है. ऐसा भी आपत्तियों में कहा गया है.
* टैक्सी, ऑटो रिक्शा चालक विरोध में
इसके पहले राज्य के ऑनलाइन टैक्सी चालक और ऑटो रिक्शा चालक- मालक संगठन ने बाइक टैक्सी का कडा विरोध किया. प्रदेश के सभी आरटीओं में आंदोलन किए गये थे. आपत्तियां मंगाई गई थी. तब केवल नाम की आपत्तियां प्राप्त होने की जानकारी आरटीओ सूत्रों ने दी.
* 50 दुपहिया एक साथ लेनेवाली संस्थाएं
शासन ने गत अप्रैल की कैबिनेट मीटिंग में ई- बाईक टैक्सी को अनुमति देने का निर्णय किया था. जिसके अनुसार 50 दुपहिया एक साथ देनेवाली संस्थाएं होनी चाहिए, बाइक टैक्सी 15 किमी की सीमा तक जा सकेगी. महिला सुरक्षा की दृष्टि से नियमावलि आदि शर्ते रखी गई है.
* क्या कहते हैं आयुक्त
परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने कहा कि बाइक टैक्सी के बारे में आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए हैं. उन पर विचार शुरू है. 20 जून तक शासन को अंतिम मसौदा भेज दिया जायेगा. उपरांत शासन के आदेशानुसार आगे निर्णय होगा.

Back to top button