किसानों को दिन में बिजली देने व्यापारियों का बढेगा बिल
कुसूम योजना हेतु निधि उपलब्ध कराने सरकार ने लिया निर्णय

अमरावती /दि.10 – राज्य की विद्युत कंपनियों द्वारा विक्री की जानेवाली बिजली पर अतिरिक्त विक्री कर लागू करने को मंत्रिमंडल की बैठक में मान्यता दी गई है. सीएम फडणवीस की अध्यक्षता में इस बैठक में तय किया गया कि, इस जरिए प्रधानमंत्री कुसूम घटक ‘ब’ योजना हेतु निधि हासिल की जा सकेगी. जिसके जरिए राज्य के कृषि पंपों हेतु पर्याप्त बिजली उपलब्ध होने के चलते किसानों द्वारा दिन में भी फसलों व खेतों की सिंचाई की जा सकेगी.
मंत्रिमंडल की बैठक में विद्युत कंपनियों के मार्फत बेची जानेवाली बिजली पर अतिरिक्त विक्री कर लगाने का निर्णय लिया गया. जिससे प्राप्त होनेवाली निधि के जरिए प्रधानमंत्री सुकूम घटक ‘ब’ सहित राज्य सरकार की सौर कृषि पंप योजना चलाई जाएगी. जिसके चलते रिलायंस एनर्जी, टाटा पॉवर, बेस्ट तथा महावितरण के शहरी क्षेत्र स्थित औद्योगिक व वाणिज्यिक ग्राहकों से यह अतिरिक्त कर वसूला जाएगा.
* औद्योगिक व वाणिज्यिक ग्राहकों की जेब होगी ढीली
अमरावती जिले में करीब 74 हजार औद्योगिक व वाणिज्यिक ग्राहक है. जिन पर इस कर वृद्धि का सीधा परिणाम होगा. विशेष तौर पर लघु व मध्यम उद्योगों के उत्पादन खर्च में अच्छी-खासी वृद्धि होगी.
* 9.90 रुपए से प्रति यूनिट महंगी होगी बिजली
राज्य सरकार ने औद्योगिक व वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए विक्री कर में 9.90 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की है. जिसके चलते इस श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि में इजाफा होगा.
* अब 20.94 रुपए अतिरिक्त विद्युत विक्री कर
इससे पहले औद्योगिक एवं वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 11.04 रुपए विद्युत विक्री कर अदा करना पडता था. जिसे अब बढाकर राज्य सरकार द्वारा 20.94 रुपए कर दिया गया है, यानि एक झटके के साथ विद्युत विक्री कर में 9.90 रुपए प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है.
* उद्योगों पर क्रॉस सबसीडी का भार घटेगा
इस समय व्यापारी वर्ग पर अन्य ग्राहकों के अनुदान यानि क्रॉस सबसीडी का भी भार है. जिसमें कुछ हद तक कमी आने का अनुमान जताया जा रहा है.
* किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
सौर उर्जा पर आधारित कृषि पंप स्थापित किए जाने के चलते किसानों को दिन के समय भी बिजली उपलब्ध होगी. इसके चलते रात में सिंचाई हेतु होनेवाली तकलिफे कम होंगी और कृषि उपज बढने में सहायता मिलेगी.
* कुसूम घटक ‘ब’ योजना को निधि
प्रधानमंत्री कुसूम घटक ‘ब’ सौर कृषि पंप योजना अंतर्गत किसानों को दिन के समय विद्युत आपूर्ति करने हेतु बडे पैमाने पर निधि की आवश्यकता होती है. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इस योजना में 60:40 के अनुपात में निधि दी जाती है.
* जिले में 50,889 औद्योगिक व वाणिज्यिक ग्राहक
महावितरण के आंकडों के मुताबिक अमरावती जिले में कुल 50 हजार 889 औद्योगिक व वाणिज्यिक कनेक्शनधारक है. जिनमें 7 हजार 939 औद्योगिक व 42 हजार 950 व्यवसायिक विद्युत उपभोक्ताओं का समावेश है.





