बायोडीजल का गोरखधंधा, 11 पंप सील

जखीरा जब्त, दो युवकों की मौत पश्चात कार्रवाई

बुलढाणा/दि.30– राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 के नायगांव मोड पर अवैध बायोडीजल पंप की टंकियों में दो युवकों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया. बायोडीजल के 11 पंप सील किए गए. काफी मात्रा में माल जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी इमारान खान, फिरोज खान, लखन पानचाल, शाकिर खान मास्टर, मो नईम शेख, अर्शद अली के विरूध्द दसरखेड थाने में अपराध दर्ज किया गया है. आपूर्ति निरीक्षक पूनम थोरात के मार्गदर्शन में जब्ती और सील की कार्रवाई की गई.
सैयद नाजीम सैयद रहीम, तफजुलखा तस्लीमखा, महादेवराव परसराम जुमडे, रजनी खाचने, अजहर खान जफरउल्ला खान, सुनहरा जकरिया मेहमुद, फरजाना बानो, मो मुनीर कच्छी, युसूफ खान सुभेदार खान, म. सलीम उस्मान कुरेशी, जनार्दन जुमडे की जगह पर अवैध बायोडिजल पंप शुरू थे. पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे ने अपराध शाखा को कार्रवाई के आदेश दिए थे. पुलिस और आपूर्ति विभाग ने सव्वातीन हजार लीटर बायोडिजल जब्त किया. आरोपी सै. अब्दुला सै. याकुब को गिरफ्तार किया. उसी प्रकार शेख इमरान शेख इस्माईल के विरूध्द भी मलकापुर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक सुनील अंबुलकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अविनाश जायभाय, पंकज सपकाले, दीपक लेकुरवाडे, शेख चांद, गणेश पाटिल, गजानन गोरले ने की.

Back to top button