बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की अहमदाबाद शैक्षणिक यात्रा रही बेहद सफल
विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास हेतु आयोजित किया गया शैक्षणिक भ्रमण

अमरावती/दि.13 – श्रीमंत योगी एजुकेशन एंड सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल, अमरावती में चालू शैक्षणिक सत्र को विद्यार्थियों के लिए अनुभव-समृद्ध और नवाचारपूर्ण बनाने पर विशेष जोर दिया गया है. कक्षा-पुस्तकों से आगे बढ़कर प्रत्यक्ष अनुभव, अवलोकन क्षमता और व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल द्वारा विभिन्न शैक्षणिक यात्राओं का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत विगत दिनों विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान को विस्तार देने अहमदाबाद की शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया. जिसके तहत विद्यालय के विद्यार्थियों ने अहमदाबाद में स्थित प्रमुख शैक्षणिक, वैज्ञानिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कर ज्ञान की नई समझ विकसित की.
इस शैक्षणिक यात्रा के तहत विद्यार्थियों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया. जिसके तहत साइंस सिटी सहित रोबोटिक्स, स्पेस पवेलियन, एनर्जी पार्क और 3-डी शो से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी. वहीं गुजरात साइंस सेंटर में 3-डी थिएटर एवं वैज्ञानिक प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हुआ. इसके अलावा साबरमती आश्रम को भेंट देने के चलते विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सत्य-अहिंसा का प्रत्यक्ष अनुभव मिला. साथ ही कांकरिया लेक एवं चिड़ियाघर की भेंट से बाल उद्यान, प्राणी संग्रहालय और टॉय ट्रेन से पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ी. इसके अलावा अक्षरधाम मंदिर को भेंट देते हुए विद्यार्थियों ने वहां पर सांस्कृतिक प्रदर्शनी एवं लाइट एंड साउंड शो को देखने का आनंद लिया. वहीं इस भ्रमण के अन्य स्थलों में ऑटो वर्ल्ड विंटेज कार म्यूज़ियम एवं ओल्ड अहमदाबाद हेरिटेज वॉक का समावेश रहा.
इस दौरान विद्यार्थियों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में झारखंड टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन से मिलने का अवसर मिला. लगभग 15 मिनट की बातचीत, प्रेरणादायी संदेश और ऑटोग्राफ ने छात्रों को उत्साहित किया.
* शाला के अन्य शैक्षणिक भ्रमण
बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल द्वारा अक्सर ही शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत शाला के पूर्व-प्राथमिक से माध्यमिक (नर्सरी से कक्षा 8) तक के विद्यार्थियों ने पुलिस स्टेशन, बैंक ऑफ इंडिया, श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय, पोस्ट ऑफिस, औद्योगिक भ्रमण और अग्निशमन केंद्र जैसी जगहों का दौरा कर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया. इन यात्राओं का उद्देश्य छात्रों को जीवनोपयोगी एवं अनुभव आधारित शिक्षा देना रहा.





