संतों के नामस्मरण से बिरला स्कूल के शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ
अपने दूसरे शैक्षणिक सत्र में बिरला स्कूल ने किया प्रवेश

* शाला के पहले वर्ष का कार्यकाल रहा उल्लेखनीय
* शिक्षा, संस्कार व विज्ञान की त्रिसूत्री पर किया गया अमल
* संस्थाध्यक्ष सुधीर वाकोडे की मेहनत व संकल्पना हुए सफल
अमरावती /दि.23- साधू-संतों व महापुरुषों के पुण्यभूमि पर स्थापित बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल ने अपने दूसरे शैक्षणिक वर्ष में पदार्पण करने के साथ ही आज 23 जून को नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ संतों का नामस्मरण करते हुए भारतीय संस्कृति को दर्शानेवाले कार्यक्रमों के जरिए किया. जिसके तहत सभी विद्यार्थियों को सर्वधर्मीय संतों व गुरुओं की वेशभूषा में आने का आमंत्रण दिया गया था, तथा उत्कृष्ठ वेशभूषा साकार करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए.
बता दें कि, एक वर्ष पहले ही स्थापित बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल द्वारा आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ-साथ भारतीय परंपराओं एवं मूल्यों को भी समसमान महत्व दिया जाता है. जिसके चलते विगत एक वर्ष के दौरान संत गजानन महाराज पालखी समारोह, गुरु पुर्णिमा, पोला, दिवाली, गरबा व ख्रिसमस जैसे पर्वों सहित महापुरुषों की जयंति एवं पुण्यतिथि के अवसर पर विविध उपक्रम आयोजित करते हुए विद्यार्थियों में भारतीय मूल्य रोपीत किए गए.
बता दें कि, इस शाला में अत्याधुनिक कम्प्युटर लैब, रोहित शर्मा क्रिकेट अकदमी, एग्रो लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, डान्स रुम व म्युझिक रुम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है. बिरला स्कूल की सफलता का श्रेय शाला के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर वाकोडे, विश्वस्त आशीष भोंगाडे, प्राचार्या श्रीमती सुनिथा के. सहित सभी शिक्षकों को दिया जाता है. जिनके मार्गदर्शन के तहत यह स्कूल शिक्षा, संस्कार व विज्ञान की त्रिसूत्री का स्वीकार करते हुए उज्वल भविष्य की ओर आगे बढ रही है.
* 25 को एरोबे लैब का भव्य उद्घाटन
विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि, आधुनिक शिक्षा पद्धति का अवलंब करते हुए केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे भारत में सबसे बडी व अत्याधुनिक तंत्रज्ञान से सुसज्जित एरोबे लैब की बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल में स्थापना की गई है. जहां पर विद्यार्थियों को आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स, मशीन लर्निंग, कोडींग, रोबोटिक्स, एरो डायनामिक्स व थ्रीडी प्रिंटिंग जैसे 21 वीं शताब्दी के तकनीक की संकल्पनाओं को बेहद सहज, सरल व मनोरंजक पद्धति से सिखाया जाएगा. साथ ही साथ इस लैब के जरिए विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान जैसे विषय भी भयरहित पद्धति से सिखाए जाएंगे. इस लैब का उद्घाटन परसों 25 जून को समारोहपूर्वक किया जाएगा.





