मनपा अंतर्गत पांचो जोन के जन्म-मृत्यु विभाग बंद!
आज से सभी अधिकारी- कर्मचारी मुख्य कार्यलय में होंगे कार्यरत

* निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने जांरी किए निर्देश
अमरावती /दि.4 – मनपा के अंतर्गत आने वाले सभी पांच जोन कार्यलय में हाल ही में मनपा प्रशासन ने नागरिकोें को जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष खिडकी शुरू की थी. यानी सभी जोन कार्यालय मेेंं भी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग शुरू किया गया था. परंतु लगातार बढती शिकायतों के बाद अंतत: मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने बुधवार को सभी जोन कार्यलय अंतर्गत आने वाले जन्म-मृत्यु विभाग बंद करने के आदेश दिए, वहीं इन विभागो में काम करने वाले सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को आज गुरूवार 4 दिसंबर से मुख्य कार्यालय में कार्यरत होने के निर्देश भी जांरी कर दिए है. जिसके चलते अब मनपा के मुख्य कार्यालय यानि राजकमल चौक स्थित मनपा में ही जन्म-मृत्यु विभाग का कार्यलय शुरू रहेंगा. ओैर यही से ही नागरिकोें को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे.
गौरतलब हैं कि मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के निर्देश पर जन्म-मृत्यु विभाग में लगातार जांरी धांधली और शिकायतो के चलते यहां अवैध रूप से प्रमाणपत्र के लिए पैसो की मांग करने वाले कर्मचारियोें की गोपनीय जानकारी दिए जाने का आवाहन नागरिकोें से किया गया हैें. मंगलवार 2 दिसंबर को ही मनपा के मुख्य जन्म-मृत्यु कार्यलय में प्रमाणपत्र के लिए पहुंचे बडनेरा एक पूर्व पार्षद ने जमकर जन्म-मृत्यु कार्यलय में अधिकारी- कर्मचारियों की लापरवाही पर हंगामा मचाया था. दोपहर को हुए इस हंगामे के बाद शिकायत मिलते ही मनपा प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेकर सभी जोन कार्यलय के जन्म-मृत्यु विभाग में काम करने वाले अधिकारी -कर्मचारियों को मुख्य कार्यलय में कार्यरत कर दिया हैं. ताकि मुख्य कार्यलय से नागरिको को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र वितरित करने मेे आसानी हो वहीं इस विभाग में कर्मचारियों की कमी को ध्यान मेे रखतेे हुए पांचो जोन के जन्म-मृत्यु विभाग बंद कर दिया गया हैं. और यहां के अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्य कार्यलय में कार्यरत होने के निर्देश निगमायुक्त सौम्या शर्मा द्वारा जांरी कर दिए गए हैं.
पैसे मांगने वालो की दर्ज कराए शिकायत
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के निर्देश पर बुधवार 3 दिसंबर मनपा के विवादित तथा चर्चीत रहने वाले जन्म-मृत्यु विभाग मेे आम नागरिकों को प्रमाणपत्र के लिए लगातार अवैध तरीके से पैसो की मांग किए जाने की शिकायते बढने के चलते अंतत: आयुक्त सौम्या शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त करने केे दौरान किसी प्रकार की अतिरिक्त राशी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मांगता है. यानि पैसों की मांग करता हैे तोे उसकी शिकायत अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक से करने का आवाहन किया गया हैं. अगर किसी व्यक्ति ने पुख्ता सबूतोे के साथ शिकायत दर्ज कराई तो उस नागरिक की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएंगी. आयुक्त ने तमाम शहरवासियोें से अपील कि हैं की वे बिना डरे जन्म-मृत्यु विभाग मे चले रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पेैसे मांगने वालो के खिलाफ शिकायत खुलकर दर्ज कराए.





