कल विधायक सुलभा खोडके का जन्मदिन

दोपहर तक निवास पर स्वीकार करेगी शुभकामनाएं

अमरावती/ दि. 17-शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके के कल 18 सितंबर को जन्मदिन उपलक्ष्य विविध समाजोपयोगी कार्य और उपक्रम आयोजित किए गये हैं. उसी प्रकार वे कल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जन्मदिन का अभिनंदन अपने गाडगे नगर स्थित निवास पर स्वीकार करेगी. सामान्य से लेकर गणमान्य तक विधायक सुलभा खोडके के विधायक कार्यो के अनुयायी है. अमरावती में विकास भागीरथी विधायक सुलभा खोडके बहा रही है. ढेर सारे विकास कार्य साकार हुए हैं और हो रहे हैं.

Back to top button