ऑटो-ट्रक समेत 2 एसटी बस के बीच विचित्र दुर्घटना

चालक-वाहक समेत यात्री घायल

* चांदूर रेलवे- पोहरा मार्ग की घटना
अमरावती /दि.24 – चांदूर रेलवे मार्ग से जानेवाले एक ऑटो रिक्शा को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. उसी समय ट्रक के पीछे आ रही दो एसटी बस की टक्कर होने से दोनों एसटी बस के चालक-वाहक समेत कुछ यात्री घायल हुए. यह घटना मंगलवार 23 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे के दौरान पोहरा मार्ग के वाघामाय के पास घटित हुई. जख्मियों के नाम चालक विश्वास मानकर, वाहक नरेश चंदनखेडे, शांता नागलीकर, मंगेश नामदेव ढोके और संदीप गुलाबराव ढोके है.
मंगलवार को दोपहर में एक ऑटो रिक्शा चांदूर रेलवे मार्ग से जा रहा था. ऑटो के पीछे एक ट्रक और ट्रक के पीछे संभाजी नगर बस डीपों की एसटी बस क्रमांक एमएच 14/ 0094 वर्धा की तरफ जा रही थी और उसी बस के पीछे वर्धा बस डिपो की बस क्रमांक एमएच 40/ एक्यू 6142 भी वर्धा जा रही थी. चारों वाहन एक के पीछे एक जा रहे थे. वाघामाय माता मंदिर के मोड पर ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया तब तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक की ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर लग गई. इस कारण ऑटो पलटी हो गया. यह देखते ही ट्रक ने अचानक ब्रेक मारे. इस कारण पीछे से आ रही एसटी बस चालक का नियंत्रण छूट गया और एसटी बस की ट्रक से भिडंत हो गई. इस कारण पीछे आ रही दूसरी बस की सामने की बस से टक्कर होने से दोनों बस के चालक-वाहक और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. एक ही समय चार वाहनों की दुर्घटना होने की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया. कुछ घायलों को चांदूर रेलवे के अस्पताल में रेफर किया गया. पुलिस ने चारों वाहन जब्त कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button