इस्लामिक इंफॉर्मेशन सेंटर के होर्डिंर्ग पर भाजपा आक्रामक

पुलिस से कहा लव जिहाद फैलाने की कोशिश रोको

* राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे हुए संतप्त
* पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीपी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.13 – अमरावती शहर में हाल ही में कुछ स्थानों पर इस्लामिक इंफॉर्मेशन सेंटर के बोर्ड (होर्डिंग) लगाए जाने के बाद भाजपा ने इस पर तीव्र आपत्ति जताई है. शहर के प्रमुख चौराहो पर यह बोर्ड दिखाई देने की जानकारी मिलते ही संतप्त हुए भाजपा पदाधिकारी सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में सीधे पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शहर अध्यक्ष नितिन धांडे, महामंत्री राधा कुरील, किरण महल्ले प्रणीत सोनी, बडनेरा मंडल के उमेश नीलगिरे, मिलींद बांबल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से लगभग आधे घंटे तक विस्तृत चर्चा की. इस समय सांसद बोंडे ने पुलिस प्रशासन से सवाल किया कि शहर के प्रमुख चौराहो पर इस्लाम धर्म के प्रचार वाले बोर्ड लगे ही कैसे? किसने इसकी अनुमति दी? उन्होंने कहा कि इन बोर्डों के माध्यम से समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह धार्मिक प्रचार करना उचित नहीं है. इसके पीछे लव जिहाद को बढ़ावा देने और समाज में फूट डालने की साजिश दिखाई देती है. पुलिस को तुरंत यह बोर्ड हटाने चाहिए और इसके पीछे की साजिश का पर्दाफाश करना चाहिए.
पुलिस से चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे का कहना रहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के पीछे कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व सक्रिय हैं. इन बोर्डों के जरिए युवाओं को भटकाने का प्रयास हो रहा है. अमरावती में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने होंगे. इस घटना के बाद अमरावती का माहौल गरमा गया है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शहर में ऐसे बोर्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ज्ञापन सौंपने के बाद हुई चर्चा के समय पुलिस अधिकारियों में उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण, सहायक निरीक्षक महेंद्र इंगले आदि उपस्थित थे.

Back to top button