संकटकाल में राजनीति न करें भाजपा व फडणवीस

राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के दोटूक बोल

हिं.स./दि.२५ नासिक -कोरोना जैसे संकटकाल के दौरान राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस व प्रमुख विपक्षी दल भाजपा द्वारा राजनीति न की जाये. इस आशय के शब्दों में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने विपक्षी दलों को आडे हाथ लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मुस्लीम समूदाय ने अब तक जिस तरह संयम से काम लिया, उसी तरह का संयम मुस्लिम समूदाय बकरी ईद पर भी दिखाये. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने खुद को पूरी तरह से कोरोना संबंधित कामों में समर्पित कर लिया. नासिक में आयोजित एक बैठक के बाद पत्रकारों से संवाद साधते हुए राकांपा सुप्रीमो पवार ने उपरोक्त बात कही.

Back to top button