मनपा चुनाव में हो सकती है भाजपा व युवा स्वाभिमान की युति

नागपुर शीत सत्र के दौरान जमकर चल रही बैठकें

* बडनेरा क्षेत्र की 10 सीटें वायएसपी को दे सकती है बीजेपी
अमरावती/दि.10 – राज्य की महायुति सरकार में शामिल रहनेवाले सभी घटक दलों ने भले ही निकाय चुनाव में अलग-अलग लडने का फैसला लिया और नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव वाकई अलग-अलग ही लडे. जिसके चलते अब मनपा चुनाव के लिए भी महायुति के घटक दलों द्वारा अपने-अपने स्तर पर पूरे जोर-शोर से तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. परंतु इसी बीच अब ऐसे संकेत मिलने शुरु हो गए है, जिनके मुताबिक मनपा चुनाव के लिए संभवत: भाजपा के साथ महायुति में शामिल युवा स्वाभिमान पार्टी में युति यानि गठबंधन होने की पूरी संभावना है. क्योंकि इस समय नागपुर में चल रहे राज्य विधान मंडल के शीत सत्र दौरान इसी विषय को लेकर विधायक रवि राणा द्वारा राज्य के राजस्व मंत्री व अमरावती के जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ करीब तीन दौर की बैठकें हो चुकी है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी मनपा का चुनाव अपने दम पर ही लडने की भूमिका के साथ आगे बढ रहे है. जिसके चलते 22 में से 19 प्रभागों में भाजपा की टिकट हेतु इच्छुक दावेदारों की सूची को तैयार करने का काम काफी पहले से किया जा रहा ैहै. वहीं दूसरी ओर गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी ने भी बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहनेवाले 9 प्रभागों से वायएसपी की टिकट पर चुनाव लडने के इच्छुकों के नामों की सूची जारी की है. लेकिन इस तमाम गहमा-गहमी के बीच नागपुर शीत सत्र में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व विधायक रवि राणा के बीच अमरावती मनपा के चुनाव हेतु आपसी गठबंधन करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श भी किया जा रहा है.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल हुई बैठक के दौरान मंत्री बावनकुले व विधायक रवि राणा के बीच अमरावती मनपा के बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले 9 प्रभागों में दोनों पार्टियों की युति को देखकर कुछ हद तक सहमति बनी. साथ ही इन 9 प्रभागों की 35 सीटों में से 10 सीटें भाजपा द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोडे जाने को लेकर भी काफी हद तक सार्थक व सकारात्मक चर्चा हुई. इन प्रभागों में प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली, प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर, प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण, प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर, प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-श्री संत कंवरराम, प्रभाग क्र. 19 साईनगर, प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी, प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा व प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा का समावेश है.
सूत्रों से यह भी पता चला है कि, यदि मनपा चुनाव हेतु भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी में युति होती है, तो इन 9 प्रभागों की कम से कम 10 सीटें भाजपा द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशियों हेतु छोडी जाएंगी और इन 10 सीटों के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से सुमती ढोके, नितिन बोरेकर, अजय जयस्वाल, राजा बागडे, सूरज मिश्रा, जयश्री मोरय्या, आशीष गावंडे व संगम माहुलकर को टिकट हेतु सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
* साईनगर में बिगड सकता है मामला
खास बात यह भी है कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहनेवाले प्रभाग क्र. 19 साईनगर में विधायक रवि राणा के कट्टर विरोधक रहनेवाले भाजपा नेता व पूर्व पार्षद तुषार भारतीय का अच्छा-खासा प्रभाव है. जिसके चलते पूरी संभावना है कि, साईनगर प्रभाग में भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच युति होने को लेकर मामला नही जम पाएगा. जिसके चलते दोनों ही दलों द्वारा इस प्रभाग की चारों सीटों पर मैत्रिपूर्ण लढत होने की बात कही जा रही है. जहां पर युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से सचिन भेंडे व उदय पर्वतकर प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारे जा सकते है. वहीं प्रभाग क्र. 19 साईनगर की अन्य दो सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा किसे दावेदार बनाया जाता है, इस ओर सभी की निगाहें फिलहाल लगी हुई है.

Back to top button