भाजपा सभी जातियोे को अपनी ओर खिचती हैं, लेकिन किसी का काम नही करती

पूर्व विधायक बच्चु कडू ने कहां

* हलबा समाज विद्रोह आंदोलन मेें लिया सहभाग
नागपुर /दि.12 -भाजपा के नेताओे के पास एक विशेष तंत्र हैं. जिसके माध्यम से वे सभी जाती और धर्म के लोगो को अपनी ओर खिचते है लेकिन किसी का काम नही करते ऐसा पूर्व विधायक बच्चु कडू ने कहां वे हलबा समाज द्वारा आदीवासी प्रमाण पत्र मिलने के लिए गांधी बाग में शुरू विद्रोह आंदोलन में बोल रहे थे.
हलबा क्रांति सेना के अध्यक्ष जगदीश खापेकर और हलबा अभ्यासक डॉ शुशील कोहाड द्वारा शितसत्र शुरू होने के दिन से आमरण उपोषण कर आंदोलन किया जा रहा हैं. गुरूवार को इस आंदोलन में पूर्व विधायक बच्चु कडू ने सहभाग लिया. बच्चू कडू ने आगे कहां कि पहले विदर्भवीर जांबुवंतराव धोटे के नाम से नागपुर हलबा समाज की पहचान थी. लेकिन अब भाजपा ने अपने विशेष तंत्र से हलबा समाज को अपनी ओर खिचा हैै. पंरतु इतने साल गुजरने के बाद भी समाज के लिए कुछ भी नहीं किया.
भाजपा सरकार ने राज्य की सभी जातियोेें के लिए 52 महामंडल स्थापित किए. लेकिन साल भर में इन महामंडलोें को एक रूपए की भी नीधि नही दी सिर्फ महामंडल के नाम का गाजर बाटने का काम किया. इनके मनगट में समाज के लिए काम करने की धमक नहीं हैं. ऐसी भी टिका उन्होंने भाजपा पर करते हुए कहा की सभी जाती और धर्म के लोग किसान हैे. लेकिन किसानो के लिए भी सरकार ने कुछ नहीं किया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिठा बोलकर गोल-गोल घुमाएंगे. लेकिन 50 वर्ष भी उनके पिछे घुंमेेगे तों भी वह तुम्हारे समाज के साथ न्याय नहीं करेंगे ऐसा उन्होंने कहां. सरकार की नाक नहीें दबाएंगे तब तक मुंह नहीं खुलेगा. सभी हलबा समाज के नेता एक साथ बैठक लेकर आंदोलन का नियोजन करे ऐसा आवाहन बच्चु कडू ने हलबा समाज से किया. इस समय पूर्व महापौर दीपराज पार्डीकर, पूर्व स्थायी समिति सभापति प्रवीण भिसिकर, दीपक देवघरे, पुूरूषोत्तम सेलुकर, रमेश बारापात्रे, विलास पराते, शुभम पौनिकर, जीजाबाई धकाते, पुष्पाताई पाठराबे, गिताताई पार्डीकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button