भाजपा कर सकती है चिखलदरा व अंजनगांव में उलटफेर
चिखलदरा में युती की बजाय आल्हाद कलोती हो सकते है नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी

* अंजनगांव में अब बुंदिले व गायगोले के साथ दुर्गे मास्टर का नाम भी रेस में
* शे. घाट में सुवर्णा वरखेडे व वरूड में इश्वर सलामे का नाम लगभग फाईनल
अमरावती/दि.13- जैसे-जैसे निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आगे बढ रही हैं वैसे-वैसे अब चुनावी धामधूम बढने के साथ-साथ राजनीति दलों व इच्छुक प्रत्याशियों द्बारा अपने पत्ते खोले जा रहे है. जिसके तहत सबसे पहले भाजपा ने आज अपनी ओर से यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा अब निकाय चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के साथ युती करने की कतई इच्छूक नहीं हैं. क्योंकि इससे पहले भाजपा द्बारा जिले के 12 में से 11 निकायो में अपने प्रत्याशी खडे करने की घोषणा करने के साथ-साथ केवल चिखलदरा नगर परिषद का नगराध्यक्ष पर महायुती के तहत छोडने की बात कहीं गई थी. परंतु अब यह नई जानकारी सामने आयी है कि चिखलदरा नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से आल्हाद कलोती प्रत्याशी हो सकते हैं. इसे अपने आप में एक बडा राजनीतिक उलटफेर माना जा रहा हैं.
वहीं दूसरी ओर अब तक यह तय माना जा रहा था कि अंजनगांव सुर्जी के नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से क्षत्र के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले की पत्नी मीना बुंदिले की दावेदारी और टिकट लगभग फाइनल हो चुकी हैं, परंतु इसी दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी अविनाश गायगोले की दावेदारी सामने आयी थी. वहीं अब अंजनगांव सुर्जी के नगराध्यक्ष केे पद हेतु भाजपा पदाधिकारी विनोद दुर्गे उर्फ दुर्गे मास्टर की दावेदारी भी सामने आ गई हैं, जो भाजपा शिक्षक आघाडी के सहसंयोजक रहने के साथ ही एससी मोर्चा के ग्र्रामीण जिला महासचिव भी हैं. ऐसे में जहां एक ओर नामांकन प्रस्तुत करने हेतु महज अंतिम तीन दिनों का समय बचा हुआ हैं. वहीं ऐसे आडे समय भाजपा में अंजनगांव सुर्जी के नगराध्यक्ष पद हेतु दावेदारी को लेकर मुकाबला त्रीकोणीय हो गया है. जिसके चलते अब सभी की निगाहे इस बात की ओर लगी हुई है कि इन तीनों दावेदारों में से भाजपा द्बारा अंजनगांव सुर्जी के नगराध्यक्ष पद हेतु किसके नाम पर बी-फॉर्म जारी किया जाता हैं.
इसी बीच भाजपा ने वरूड एवं शेंदूरजना घाट नगर परिषदों हेतु नगराध्यक्ष पदों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी हैं. जिसके तहत वरूड नगर परिषद हेतु इश्वर शिवकुमार सलामे तथा शेंदूरजना घाट नगर परिषद हेतु सुवर्णा हरिभाउ वरखेडे को भाजपा द्बारा नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया हैं.





