बीेजेपी प्रत्याशी ने कूट डाला पुलिस सिपाही को

डिगडोह देवी परिसर में खलबली

नागपुर/ दि. 26- बीजेपी के नगरपालिका उम्मीदवार अनिल शर्मा और उनके कार्यकर्ताओं ने हिंगणा थाने के सिपाही वृषभ भातुलकर को बेरहमी से पीट डाला. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को नामजद करने की जानकारी दी है. बताते है कि डीेजे बजाने के विवाद में यह घटना हुई.
24 नवंबर की रात सिपाही भातुलकर ड्यूटी से घर लौट रहे थे. सोसायटी में बीजेपी कार्यकर्ता के घर उंची आवाज में डीजे शुरू था. उनकी बेटी के पहले जन्मदिन के कार्यक्रम में साउंड बंद करने सोसायटी सचिव अभय दास ने दबाव डाला था. इसी कारण उन्होंने सचिव से जवाब तलब किया. सचिव ने उन्हें नीचे बुलाया. फिर भातुलकर को देख सभी ने कहा कि यही है वह. कहते हुए अनिल शर्मा ने भातुलकर की कॉलर पकडकर तमाचे जड दिए. लात घुसे भी चलाए. अभय दास, शरद शर्मा, साजन शर्मा, अजय पाठक सहित बीजेपी के 10-12 कार्यकर्ताओं ने भातुलकर को बेरहमी से पीटा.

Back to top button