बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने नगराध्यक्ष पद का नामांकन भरा
रवि राणा का मास्टर स्ट्रोक

* भाजपा के तीन पूर्व पदाधिकारी कांग्र्रेस के साथ
* बडी संख्या मेें गांव के लोग थे उपस्थित
चिखलदरा / दि. 17- नगर परिषद के चुनाव में कभी नहीं ऐसा उलटफेर देखने मिला है. राष्ट्रवादी और कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने अचानक बीजेपी में शामिल होकर सभी को चौंका दिया. आज उन्होंने नगराध्यक्ष के रूप में नामांकन भी दायर कर दिया. इस समय बडी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सोमवंशी के बीजेपी में आने की स्क्रिप्ट कई दिनों से लिखी जा रही थी. विधायक रवि राणा की पहल से सोमवंशी को बीजेपी में लाया गया. गत 13 तारीख को विधायक रवि राणा अपने खास कार्यकर्ता राजेश मांगलेकर के यहां विवाह प्रसंग हेतु आए थे. उन्होंने मोझरी पाइंट स्थित हर्षवर्धन इन होटल में मीटिंग लेकर चिखलदरा का पूरा माहौल भाजपामय कर दिया. उसी प्रकार मुख्यमंत्री के ममेरे भाई आल्हाद कलोती भी यहां नगरसेवक का चुनाव लडने जा रहे हैं. जिससे चिखलदरा में भाजपा की जीत के प्रबल आसार बताए जा रहे हैं.
राजेंद्र सिंह सोमवंशी द्बारा नामांकन दाखिल किया गया. बीजेपी के भी दो तीन पुराने कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल करने की जानकारी प्राप्त हुई है. सोमवंशी की कार्य पध्दति और इमेज तथा कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल भाई की इमेज पर यह चुनाव होते हुए दिखाई दे रहा है. चिखलदरा विकास का मुद्दा चुनाव में हावी रहेगा. इस बात की प्रबल संभावना बताई जा रही है. इस बीच सोमवंशी के नामांकन भरते समय कई गणमान्य उपस्थित थे. भीकमचंद खंडेलवाल, खेमराज तिवारी, सचिन मिश्रा, नीलेश कुलकर्णी, कलोती, शुभम मिश्रा, अंसार भाई, ओमप्रकाश मिश्रा, जीतेन्द्र पचोरी, सूरज तिवारी, वेदांत सुरपाटणे, अनवर हुसैन, अरूण तायडे, शफी भाई, अज्जू भाई, तिलक मिश्रा, अनूप ठाकुर, मनोज शर्मा, गुरू ठाकुर, राजेश मांगलेकर, विलास पाल सहित बडी संख्या में महिला सदस्य भी उपस्थिति रही.





