बीजेपी शहराध्यक्ष डॉ. धांडे ने लिया आक्षेप

मनपा की वोटर लिस्ट में बडे घालमेल

* कई प्रभागों मेेंं जोड दिए दूसरे प्रभागों के नाम
* लोगों से भी बीजेपी ऑफीस संपर्क करने का आवाहन
अमरावती/ दि. 24- भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने महापालिका की प्रारूप मतदाता सूची में बडे घालमेल का आरोप कर लोगों को भी आगाह किया है. अपना नाम अपने प्रभाग की वोटर लिस्ट में बराबर है या नहीं, यह चेक करने कहा है. उसी प्रकार कोई आपत्ति रहने पर बीजेपी के राजापेठ स्थित ऑफीस से भी संपर्क करने कहा है. डॉ. धांडे ने बताया कि बीजेपी ने मतदाता सूची को लेकर अपने आक्षेप मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक एवं चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे के पास दर्ज करवाए हैं.
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रभाग क्रमांक 2 संत गाडगेबाबा- पीडीएमएमसी में पैराडाइज कॉलोनी, भीमनगर, सिध्दार्थ नगर जैसे एरिया जोड दिए गये हैं. नवसारी प्रभाग में भी हजारों वोटर्स अचानक बढ गये हैं. बीजेपी नेता डॉ. धांडे ने सुतगिरनी प्रभाग में 40 हजार से अधिक वोटर्स पर भी अचरज व्यक्त किया है. उनका आरोप है कि मनपा ने जो प्रभाग रचना घोषित की थी, वोटर लिस्ट उसके अनुसार नहीं है. डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि बीेजेपी को शहर के सभी भागों से मतदाता सूचीयों को लेकर शिकायतें मिल रही है. बीजेपी इन शिकायतों को महापालिका और चुनाव विभाग के पास दे रही है. सभी शिकायतों के निवारण पर बीजेपी का जोर रहेगा.
डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि समय आने पर बीजेपी मतदाता सूची जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आक्रमक रूख भी लेगी. जब तक सभी वोटर लिस्ट मनपा द्बारा घोषित अंतिम प्रभाग रचना के अनुरूप नहीं हो जाती. बीजेपी तब तक लगातार फालोअप लेने की बात उन्होंने कही. डॉ. धांडे ने सामान्य लोगों से अपील की कि वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचे. जहां रहते हैं वहां की लिस्ट में प्रभाग के अनुसार नाम है या नहीं, इसकी तसल्ली कर लें. जहां भी दिक्कत हो क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता को सूचित करने का आवाहन शहर जिला अध्यक्ष ने किया. उन्होंने दावा किया कि वोटर प्रारूप सूची में सभी 22 प्रभागों में काफी घालमेल दिखाई दे रहा है. वोटर लिस्ट के आरंभ में जो बूथ बताए गये हैं, विविध क्षेत्रों के नाम और यादी क्रमांक लोगों को गफलत में डाल रहे हैं                                                        * मनपा आयुक्त से भेंट और चर्चा
बीजेपी का शिष्टमंडल सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में आज दोपहर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक से मिला और उन्हें मतदाता सूची के बारे में विस्तार से घालमेल बाबत चर्चा की. वोटर लिस्ट सुधारने का अनुरोध किया. इस समय शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, सुनील काले, रवींद्र खांडेकर, चेतन पवार, सचिन रासने, संजय कटारिया, गजानन देशमुख, बादल कुलकर्णी, किरण महल्ले, जयंत डेहनकर, विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर आदि भी मौजूद थे. आयुक्त ने सभी आक्षेप और दिक्कते सुनी तथा आश्वस्त किया कि, जो भी आक्षेप आए हैं, उन सभी का न्याय-निवाडा किया जाएगा.

Back to top button