भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने घोषित की जिला कार्यकारिणी
नितिन गुडधे, शंतनू वानखडे, सुमीत पवार व ज्योति पाटिल बने महासचिव

* 15 उपाध्यक्ष व 15 सचिवों का कार्यकारिणी में समावेश
* 35 सेल, मोर्चा व आघाडी के अध्यक्ष भी घोषित
* 26 विशेष व 21 कायम निमंत्रित सदस्य भी शामिल
अमरावती/दि.18- भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मोर्शी, वरुड, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर व तिवसा तहसीलों एवं अमरावती ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारियों का समावेश करते हुए भाजपा की जिला ग्रामीण कार्यकारिणी घोषित की है. जिसमें महासचिव के तौर पर नितिन गुडधे पाटिल (अमरावती), शंतनू वानखडे (तिवसा), सुमीत पवार (निरुल गंगामाई, भातकुली) व ज्योति पाटिल (धामणगांव रेलवे) की नियुक्ति की गई है. साथ ही इस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के तौर पर सुधीर उर्फ राम जोशी (अमरावती) तथा कार्यालयीन प्रमुख के तौर पर संजय काले (मोर्शी) व भरत यांगड (अमरावती) को नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा इस जिला ग्रामीण कार्यकारिणी में 15 उपाध्यक्षों व 15 सचिवों की नियुक्ति की गई है. नवनियुक्त उपाध्यक्षों में डॉ. प्रकाश कन्हेर (नेरपिंगलाई, मोर्शी), अमीत बाभुलकर (तिवसा), विवेक गुल्हाने (माहुली जहांगीर), प्रा. प्रवीण राऊत (मोर्शी), सुरेखा शिंदे (नांदगांव खंडेश्वर), डॉ. सुनील साकुरे (धामणगांव रेलवे), कृष्णा मारोडकर (मंगरुल दस्तगीर, धामणगांव), श्रीकांत मांडवे (मोर्शी), नवलकिलोर बंग (वलगांव), साधना म्हस्के (शिराला), प्रभाकर काले (वरुड), विकास देशमुख (भातकुली), राजेंद्र हजारे (नांदगांव खंडेश्वर), अजिंक्य वानखडे (अमरावती) व श्रीधर सोलव (वरुड) का समावेश है. वहीं सचिव के तौर पर योगेश देशमुख (भातकुली), अजय आगरकर (मोर्शी), दिनेश वानखडे (तिवसा), नीलेश चौधरी (मोर्शी), गणेश कांबली (वर्हा), राजकुमार पावडे (खानापुर थुगांव), भरत महल्ले (अमरावती), मीना कालबांडे (कठोरा), मनोहर लेवटे (तिवसा), किशोर आमले (अडगांव, तह. मोर्शी), मंगेश बोंडे (राजूरवाडी, तह. मोर्शी), सुधीर ढोले (मोर्शी), विनोद पाचघरे (मोर्शी), विजय श्रीराव (वरुड), आशुतोष गुल्हाने (घुईखेड, तह. चांदुर रेलवे) की नियुक्ति की गई है.
भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख द्वारा गठित कार्यकारिणी में विशेष निमंत्रित सदस्य के तौर पर छाया दंडाले (तिवसा), जयंत आमले (शिराला), मामासाहेब निर्मल (वलगांव), अमरदीप तेलखडे (चिचखेडा, तह. भातकुली), राजाभाऊ गंधे (शिराला), नीलेश श्रीखंडे (वर्हा), देवकुमार भुरंगे (लिहिदा, तह. मोर्शी), शुभम बोथे (गुरुदेव नगर, मोझरी), विजयसिंह खंडारकर (धामणगांव रेलवे), प्रभाकर कथलकर (धानोरा गुरव, तह. नांदगांव खंडेश्वर), सुरेश गायधनी (वाढोणा रामनाथ), रोशन कलमकर (वरुड), रामेश्वर नाचणकर (काटआमला), वीरेंद्र लंगडे (सालोरा), सचिन पाटिल (धामणगांव रेलवे), स्वाती हांडे (वरुड), शरद मोहोड (काटपूर, तह. मोर्शी), सारंग खोडस्कर (अंबाडा, मोर्शी), कल्पना चक्रे (खोलापुर), सरिता देशमुख (पलसखेड, चांदुर रेलवे), रोशन कंगाले (धामणगांव रेलवे), राजकुमार केला (धामणगांव रेलवे), प्रतिभा डांगे (चांदुर रेलवे), माया वानखडे (मोर्शी), विजय टेकाडे (घोडगव्हाण, मोर्शी) व सतीश आठवले (भातकुली) की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही कायम निमंत्रित सदस्यों में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा, वर्धा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रामदास तडस, धामणगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण अडसड, विधायक प्रताप अडसड (धामणगांव), उमेश उर्फ चंदू यावलकर (वरुड), राजेश वानखडे (तिवसा), पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल (अमरावती), साहेबराव तट्टे (मोर्शी), डॉ. रंजीत पाटिल (अकोला) सहित रवींद्र मुंद्रे (नांदगांव खंडे.), किरण महल्ले (अमरावती), निवेदिता चौधरी (तिवसा), जयंत डेहनकर (बडनेरा), दिनेश सूर्यवंशी (अमरावती), रवींद्र खांडेकर (अमरावती), किरण पातुरकर (अमरावती), शिवराय कुलकर्णी (बडनेरा), रमेश उपाध्याय (नांदगांव पेठ), विक्रम उर्फ अविनाश जसवंते (अमरावती) व डॉ. मनीष धोटे (अमरावती) का समावेश किया गया है.
इसके अलावा अनिता तिखिले को महिला मोर्चा, सचिन इंगले को युवा मोर्चा, धनंजय उमक को ओबीसी मोर्चा, स्वप्निल भुयार को किसान मोर्चा, इकबाल हुसैन फिदा हुसैन को अल्पसंख्यक मोर्चा, अनंत दाभाडे को अनुसूचित जाति मोर्चा, रुपेश मांडवे को अनुसूचित जनजाति मोर्चा, कल्पना पवित्रकार को सांस्कृतिक सेल, रमेश अवघड को पशुपालन सेल, संतोष मठिये को प्राकृतिक खेती प्रकोष्ठ, मनीष जाधव को सहकार सेल, महेश पांडे को बैंकिंग सेल, डॉ. राजेंद्र पालिवाल को वैद्यकीय सेल, अशोक देशमुख को वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकोष्ठ, विजय जोशी को केमिस्ट एंड फार्मसी सेल, संजय चांडक को राजस्थानी प्रकोष्ठ, प्रीतेश ठाकुर को सोशल मीडिया सेल, श्रेयस देशमुख को आईटी सेल, एड. रवींद्र वानखडे को विधि सेल, संदीप सोलंके को कामगार मोर्चा, अनिल सिकची को उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ, पंकज मिलखे को शिक्षक सेल, विलास महाराज साबले को अध्यात्मिक सेल, गिरी भूतडा को व्यापारिक प्रकोष्ठ, गोपाल राठोड को भटक्या विमुक्त सेल, जीवन जवंजाल को आयुष्यमान सेल, गजानन खडसे को दिव्यांग सेल, नीलेश भालेराव को टुरिजम सेल, बाबुराव सुरजूसे को मच्छीमार सेल, सुधीर गिरी को पदवीधर सेल, अशोक निकम को विश्वकर्मा प्रकोष्ठ, प्रमोद हरले को रेलवे प्रकोष्ठ व दिनेश खापर्डे को प्रज्ञा सेल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.





