भाजपा ने नगराध्यक्ष पद हेतु 12 प्रत्याशियों के नाम किए तय
सभी 12 नामों को लेकर ‘अमरावती मंडल’ का अनुमान निकला पूरी तरह सही

* 4-5 दिन पहले ही ‘अमरावती मंडल’ ने भाजपा प्रत्याशियों के संभावित नामों को लेकर जताया था कयास
अमरावती /दि.17 – नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव हेतु विगत 10 नवंबर से चल रही नामांकन प्रक्रिया का आज सोमवार 17 नवंबर को अंतिम दिन रहा तथा दोपहर 3 बजे नामांकन प्रस्तुत करने का समय समाप्त हो गया. ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन का समय समाप्त होने से एक दिन पहले यानि रविवार 16 नवंबर को नगराध्यक्ष पदों हेतु अपने 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. जिसके साथ ही दैनिक ‘अमरावती मंडल’ द्वारा विगत 4-5 दिनों से जताए जा रहे राजनीतिक कयास पूरी तरह से सही साबित हुए. क्योंकि भाजपा द्वारा नगराध्यक्ष पद हेतु जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, उन नामों को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने विगत सप्ताह ही भविष्यवाणी कर दी थी.
भाजपा द्वारा नगराध्यक्ष पद हेतु अचलपुर में रुपाली अजय माथने, धामणगांव रेलवे में अर्चना रोठे (अडसड), दर्यापुर में नलिनी प्रकाश भारसाकले, अंजनगांव सुर्जी में अविनाश गायगोले, चांदुर बाजार में कांताबाई अहीर, धारणी में सुनील चौथमल, चिखलदरा में राजेंद्रसिंह सोमवंशी, नांदगांव खंडे. में स्वाती राजेंद्र पाठक, मोर्शी में रश्मी नितिन उमाले, वरुड में ईश्वर सलामे, शेंदूरजना घाट में सुवर्णा वरखेडे व चांदुर रेलवे में कल्पना मेटे को नगराध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया है. खास बात यह है कि, विगत 10 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के 3-4 दिन बाद ही विगत 14-15 नवंबर को दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने इन्हीं नामों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए प्रतिस्पर्धा में रहनेवाले भाजपा के अन्य संभावित दावेदारों के नामों की सूची जारी की थी और शनिवार 15 नवंबर को नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा के संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर अनुमान जताया था, जो रविवार को भाजपा की ओर से अधिकृत सूची जारी होने के साथ ही पूरी तरह से सही साबित हुआ.

* भाजपा पूरी एकजुटता और ताकत के साथ उतरी है मैदान में
– सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को लगाया गया है काम पर
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, केंद्र एवं राज्य की सत्ता में रहनेवाली भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों में इस समय बिहार विधानसभा चुनाव की जीत से जबरदस्त उत्साह वाला माहौल है. जिसके चलते निकाय चुनाव में भी जीत के इतिहास को दोहराने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी पूरी एकजुटता और ताकत के साथ काम पर लगे हुए है. भाजपा के जिला निर्वाचन प्रभारी व विधायक डॉ. संजय कुटे तथा निर्वाचन प्रमुख सांसद डॉ. अनिल बोंडे व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के नेतृत्व में जिले के पांचों भाजपा विधायक प्रताप अडसड, राजेश वानखडे, चंदू उर्फ उमेश यावलकर, प्रवीण तायडे, केवलराम काले, ग्रामीण जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर व रविराज देशमुख एवं ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल के नेतृत्व में पार्टी ने जहां एक ओर 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष पद हेतु अपने 12 प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित करने के साथ-साथ सभी निकाय सदस्य पदों के लिए भी अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए है.
खास बात यह है कि, निकाय चुनाव के लिए भाजपा द्वारा किसी भी अन्य राजनीतिक दल के साथ कोई युति नहीं की गई है और नगराध्यक्ष व नप सदस्य पदों के लिए पार्टी द्वारा अपने दम पर चुनाव लडते हुए अपने प्रत्याशी खडे किए गए है. जिसके लिए अलग-अलग निकाय क्षेत्रों के लिए पार्टी के अलग-अलग जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके तहत जहां एक ओर पार्टी के जिला निर्वाचन प्रभारी विधायक संजय कुटे विगत एक सप्ताह से लगातार अमरावती में ठिया जमाए बैठे है और चुनाव संबंधित कामकाज का नियोजन कर रहे है, वहीं निर्वाचन प्रमुख व सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख तथा निर्वाचन प्रमुख व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर के साथ मिलकर चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढा रहे है. जिन्हें भाजपा के पांचों विधायकों सहित ग्रामीण जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भरपूर साथ भी मिल रहा है. भाजपा की ओर से निकाय चुनाव को लेकर किए गए नियोजन के तहत निर्वाचन प्रमुख व सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर को मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में शामिल मोर्शी, वरुड व शें. घाट नगर परिषद का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही विधायक प्रताप अडसड व विधायक राजेश वानखडे को चांदुर रेलवे व धामणगांव रेलवे नगर परिषदों की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं निर्वाचन प्रमुख व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के नेतृत्व में विधायक प्रवीण तायडे को अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में शामिल चांदुर बाजार व अचलपुर तथा विधायक केवलराम काले को मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में शामिल चिखलदरा नगर परिषद व धारणी नगर पंचायत क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है. जिसमें से नगराध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों के नामों को लेकर अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे की कुछ हद तक नाराजगी चल रही है. वहीं मेलघाट क्षेत्र के विधायक केवलराम काले ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शामिल चिखलदरा नगर परिषद व धारणी नगर पंचायत में विपक्षी दलों के कद्दावर दावेदारों को भाजपा के पाले में करते हुए जबरदस्त उलटफेर कर दिखाया है. इसके अलावा निर्वाचन प्रमुख व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल को दर्यापुर व अंजनगांव नगर परिषदों का जिम्मा भी सौंपा गया है. साथ ही साथ तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे को दोनों निर्वाचन प्रमुखों एवं दोनों जिलाध्यक्षों के साथ काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल सहित सभी जिला उपाध्यक्षों व महामंत्रियों को चुनाव से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए निर्वाचन संबंधी कामकाज में लगाया गया है. जिसके चलते भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान बडी तेजी के साथ आगे बढता नगर आ रहा है.

* भाजपा ने कहां से किसे बनाया प्रत्याशी
निकाय प्रत्याशी
अचलपुर रुपाली अजय माथने
धामणगांव रेलवे अर्चना रोठे (अडसड)
दर्यापुर नलिनी प्रकाश भारसाकले
अंजनगांव सुर्जी अविनाश गायगोले
चांदुर बाजार कांताबाई अहीर
धारणी सुनील चौथमल
चिखलदरा राजेंद्रसिंह सोमवंशी
नांदगांव खंडे. स्वाती राजेंद्र पाठक
मोर्शी रश्मी नितिन उमाले
वरुड ईश्वर सलामे
शेंदूरजना घाट सुवर्णा वरखेडे
चांदुर रेलवे कल्पना मेटे





