पालकमंत्री बावनकुले की जनसभा से शेगांव- रहाटगांव प्रभाग में बीजेपी का जोर
धीरज बारबुध्दे, कल्याणी तायडे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख हैं भाजपा उम्मीदवार

* प्रभाग 1 में जोरदार जनसभा, 350 करोड के विकास पैकेज का वादा
अमरावती/ दि. 8 -जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गत रात महापालिका प्रभाग क्रं. 1 शेगांव- रहाटगांव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए जोरदार प्रचार सभा की. समूचे प्रभाग से हजारों लोग सभा में उमडे थे. जिसमें महिलाओं सहित युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. पालकमंत्री की प्रचार सभा से शेगांव- रहाटगांव प्रभाग में बीजेपी प्रत्याशियों के फेवर में वातावरण बनने का दावा किया जा रहा है. बीेजेपी ने यहां से धीरज बारबुध्दे, कल्याणी तायडे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख को मैदान में उतारा है.
प्रचार सभा को संबोधित करते हुए पालकमंत्री बावनकुले ने चारों ही उम्मीदवारों धीरज बारबुध्दे, कल्याणी तायडे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख को आशीर्वाद देकर प्रचंड वोटो से विजयी करने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि जिले में 750 करोड के विकास पैकेज से ढेर सारे कार्य किए जायेंगे. उन्होंने शेगांव- रहाटगांव प्रभाग की सभी सडकों के साथ ही बगीचों और अन्य काम तेजी से करने का आश्वासन दिया. चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्य नाले पर सुरक्षा दीवार बनाने का भी अभिवचन देकर प्रत्येक नागरिक को नि:शुल्क प्रॉपर्टी कार्ड बनाकर देने की घोषणा कर दी. उनकी घोषणा का उप स्थित हजारों लोगों ने तालिया बजाकर स्वागत किया.
इस समय मंच पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालक मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक प्रवीण तायडे, चुनाव प्रभारी जयंत डेहनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष नितिन धांडे, प्रभाग के मार्गदर्शक मधु उमेकर, वरिष्ठ नेता निवेदिता चौधरी, वरिष्ठ मार्गदर्शक सुहास गोंगे आदि विराजमान थे. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने भी उपस्थित हजारों को संबोधित कर अमरावती की चौमुखी उन्नति के लिए भाजपा के सभी प्रत्याशियो को विजयी बनाने का आवाहन किया. शेगांव- रहाटगांव प्रभाग के ओबीसी गट के अपक्ष उम्मीदवार सुधीर यावले ने बीजेपी उम्मीदवार धीरज बारबुध्दे सहित सभी उम्मीदवारों को अपना समर्थन घोषित किया. सभा का संचालन शिप्रा मानकर ने किया. आभार प्रदर्शन प्रभाग के चारों गट के उम्मीवार कल्याणी तायडे, धीरज बारबुध्दे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख ने किया.





