प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर-विवेकानंद कॉलोनी में भाजपा का पलडा रहा भारी
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव का प्रभागनिहाय विश्लेषण

* 4 में से 3 सीटों पर भाजपा की कुरील, भुजाडे व डहाके थी विजयी
* चौथी सीट पर कांग्रेस के प्रदीप हिवसे जीते थे
* भुजाडे, कुरील व हिवसे दूसरी बार पहुंचे थे सदन में
अमरावती/दि.3 – वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर-विवेकानंद कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी का पलडा भारी था. इस प्रभाग में तीनों सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी तथा भाजपा प्रत्याशी के तौर पर राधा राजू कुरील, नूतन धनंजय भुजाडे व जयश्री विजय डहाके पार्षद निर्वाचित हुए थे. वहीं चौथी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप बाबुराव हिवसे ने सफलता हासिल की थी. खास बात यह भी रही कि, प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर-विवेकानंद कॉलोनी से वर्ष 2017 का मनपा चुनाव जीतनेवाले चारों प्रत्याशियों में से जयश्री डहाके के अलावा अन्य तीनों प्रत्याशी दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए थे और इसमें से भी प्रदीप हिवसे व नूतन भुजाडे अपने-अपने परिवार की दूसरी पीढी के तौर पर अपने क्षेत्र का मनपा में प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
* अ-सीट से निर्वाचित हुई थी भाजपा की राधा कुरील
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 12 की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अ-सीट के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी राधा राजू कुरील ने 4958 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी धनंजय महादेवराव माहुरकर ने 3223 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पंकज मेश्राम को 2445, बसपा प्रत्याशी राजेश ब्रिजलाल चौधरी को 742, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सोहनलाल भैयालाल कुरील को 526, निर्दलीय प्रत्याशी संजय रामचंद्र थोरात को 364 व गिरधारी रतनलाल कुरील को 252 तथा भारिप-बमसं प्रत्याशी गणेश धनराज रामटेके को 63 वोट मिले थे. खास बात यह थी कि, वर्ष 2017 के चुनाव में विजयी रहनेवाली राधा कुरील इससे पहले वर्ष 2007 में भी पार्षद निर्वाचित हुई थी. परंतु 2012 के मनपा चुनाव में उन्हें महज 90 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पडा था.

* ब-सीट से जीती थी नूतन भुजाडे
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर-विवेकानंद कॉलोनी की नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित ब-सीट से कुल 6 महिला प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी रहनेवाली नूतन धनंजय भुजाडे ने 6801 वोट हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी जयश्री दीपक जावरकर केवल 2948 वोट ही हासिल कर पाई थी. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना जयवंत सवई ने 1631, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी बबिता गणेश अजबे ने 1039 तथा निर्दलीय प्रत्याशी नंदा नरेश नागमोते ने 294 व वंदना सुशील थोरात ने 259 वोट प्राप्त किए थे. खास बात यह थी कि, नूतन भुजाडे इससे पहले भी मनपा में पार्षद रह चुकी थी. परंतु उस समय वे कांग्रेस समर्थित पार्षद हुआ करती थी. परंतु वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने डॉ. सुनील देशमुख के नेतृत्व तले भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया था. खास बात यह भी है कि, नूतन भुजाडे के ससुर भानुदास भुजाडे उर्फ भुजाडे बंधू भी तीन बार मनपा के सदन का हिस्सा रह चुके थे. जिनकी विरासत को उनकी बहू नूतन भुजाडे ने आगे बढाने का काम किया.

* क-सीट से जयश्री डहाके ने जीता था चुनाव
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर-विवेकानंद कॉलोनी की सर्वसाधारण महिला संवर्ग हेतु आरक्षित क-सीट के लिए मैदान में केवल 3 महिला प्रत्याशी थी. जिनके बीच बेहद रोचक व रोमांचक त्रिकोणी मुकाबला हुआ. जिसमें भाजपा प्रत्याशी जयश्री विजय डहाके सर्वाधिक 6699 वोट लेकर विजयी रही. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी आरती नरेंद्र जाधव 6379 वोटो के साथ दूसरे तथा पूर्व पार्षद व युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी अश्विनी सुहास झोड 2255 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही. यह चुनाव जीतने के साथ ही जयश्री डहाके पहली बार अमरावती महानगर पालिका में पार्षद निर्वाचित हुई थी.

* ड-सीट से कांग्रेस के प्रदीप हिवसे ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर-विवेकानंद कॉलोनी की सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली ड-सीट के लिए मैदान में कुल 9 प्रत्याशी थे. जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप बाबुराव हिवसे ने सर्वाधिक 5560 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी नितिन राघवेंद्र देशमुख को 3210 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं शिवसेना प्रत्याशी अमोल पुंडलिक वानखडे को 2608, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी अनिल दिगंबर कडू को 581, राकांपा प्रत्याशी सचिन मोहन बुंदेले को 512 तथा निर्दलीय प्रत्याशी राहुल मनोहर पवार को 166, संजय माणिकलाल उपाध्याय को 147, वासुदेव काशीनाथ चौधरी को 113 व सुनील विजय तरोडकर को 52 वोट मिले थे. खास बात यह थी कि, उस चुनाव में जीत दर्ज करने के साथ ही प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे लगातार दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पार्षद निर्वाचित होकर मनपा के सदन में पहुंचे थे. वहीं उस चुनाव से पहले तक कांग्रेसी रहनेवाले और ऐन चुनाव के समय भाजपा में प्रवेश करनेवाले नितिन देशमुख को हार का सामना करना पडा था. खास बात यह भी थी कि, प्रदीप हिवसे के पिता बाबुराव हिवसे भी सन 1992 के पहले चुनाव में विजयी होकर पार्षद निर्वाचित हुए थे. जिनकी क्षेत्र में अच्छी-खासी लोकप्रियता भी थी. परंतु पहले सदन का हिस्सा रहने के बाद बाबुराव हिवसे ने फिर कभी मनपा के चुनाव में हिस्सा नहीं लिया.

* ऐसे रही दो प्रमुख दावेदारों की स्थिति
– प्रभाग क्रमांक
अ-सीट
राधा राजू कुरील (भाजपा) – 4958
धनंजय महादेवराव माहुरकर (शिवसेना) – 3223 वोट
ब-सीट
नूतन धनंजय भुजाडे (भाजपा) – 6801 वोट
जयश्री दीपक जावरकर (शिवसेना) – 2948 वोट
क-सीट
जयश्री विजय डहाके (भाजपा) – 6699 वोट
आरती नरेंद्र जाधव (शिवसेना) – 6379 वोट
ड-सीट
प्रदीप बाबुराव हिवसे (कांग्रेस) 5560 वोट
नितिन राघवेंद्र देशमुख (भाजपा) – 3210 वोट
* जनसंख्या व प्रभाग में शामिल क्षेत्रों की स्थिति
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिणी नगर-विवेकानंद कॉलोनी की जनसंख्या 26,930 तय की गई थी. जिसमें अनुसूचित जाति के 5389 व अनुसूचित जनजाति के 548 नागरिकों का समावेश था. इस प्रभाग में रुक्मिणी नगर, विवेकानंद कॉलोनी, हमालपुरा, चिचफैल, गांधी नगर, जोगलेकर प्लॉट, समर्थ कॉलोनी, बापट वाडी, श्रीविकास कॉलोनी, विजय कॉलोनी, राजेंद्र कॉलोनी, श्याम नगर, नारायण नगर, जीवनछाया कॉलोनी, कल्याण नगर, छाबडा प्लॉट, मुदलियार नगर, एलआईसी कॉलोनी, कृषक कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, जिला परिषद कॉलोनी, राम नगर व सावता कॉलोनी आदि क्षेत्रों का समावेश था. इस प्रभाग की चतुर्सीमा रेलवे ब्रीज व कांग्रेस नगर रोड जंक्शन से फ्रेजरपुरा रोड होते हुए तक्षशिला महाविद्यालय के पुल, राम नगर नाला जंक्शन, सिद्धार्थ क्रीडा मंडल के पुल, यशोदा नगर रोड, बापट वाडी स्थित सार्वजनिक शौचालय, मातंगपुरा के पुल, न्यू हाईस्कूल बेलपुरा शाला के पुल व कांग्रेस नगर रोड जंक्शन तक तय की गई थी.





