प्रभाग क्र.7 जवाहर स्टेडियम से भाजपा ने तय किए दावेदार!
बजाज, नाईक, उमक व चुटके के नाम लगभग तय

अमरावती/दि.24 – शहर में सबसे संभ्रांत एवं धनाढ्य रिहायशी इलाको का समावेश रहनेवाले प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए है, ऐसी जानकारी सामने आई है. साथ ही पता चला है कि, भाजपा की ओर से तय किए गए नामों में पुरुषोत्तम बजाज, सोनाली नाईक, मोनिका उमक व विवेक चुटके के नामों का समावेश है. क्योंकि इन चारों नामों को लेकर ही फिलहाल सबसे अधिक चर्चा चल रही है.
बता दें कि, प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम में श्रीकृष्णपेठ, मांगीलाल प्लॉट व कैम्प जैसे बेहद संभ्रांत एवं अति विशिष्ट लोगों के रिहायशी क्षेत्रों का समोवश रहने के साथ ही रामपुरी कैम्प-कृष्णा नगर जैसी सिंधी बहुल कॉलोनियो के साथ-साथ कुछ पिछडी बस्तियों और संमिश्र आबादी वाले रिहायशी क्षेत्रों का समावेश होता है. पिछली बार इस प्रभाग की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. जिसमें से 1 सीट पर भाजपा को निर्विरोध जीत मिली थी. वहीं चौथी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश बूब विजयी हुए थे, जो पूरे सदन में एकमात्र निर्दलीय पार्षद थे. चूंकि पिछली बार की तुलना में इस बार राजनीतिक हालात और समिकरण काफी हद तक बदल गए है. बावजूद इसके भाजपा इस प्रभाग पर अपना वर्चस्व कायम रखने की पूरी तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा भी इस प्रभाग की चारो सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है. जिसके चलते दोनों पार्टियों की ओर से घोषित किए जानेवाले दावेदारों के नामों पर सभी की निगाहें लगी हुई है. इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि, भाजपा ने इस प्रभाग की चारों सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए है. जारी चर्चाओं के मुताबिक भाजपा द्वारा प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से पुरुषोत्तम बजाज, सोनाली नाईक, मोनिका उमक एवं विवेक चुटके को बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.





