निकाय चुनाव में दिखाना है भाजपा का वर्चस्व
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पार्टीजनों को दिया आदेश

* महायुति के तौर पर साथ मिलकर चुनाव लडने की बात कही
वर्धा/दि.28 – राज्य में जल्द ही स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव होंगे. जिसके पहले चरण जिला परिषद और फिर नगर परिषद के चुनाव होंगे. इसके पश्चात संभवत: सबसे अंत में महानगर पालिका के चुनाव कराए जाएंगे. इन सभी निकाय चुनाव में हम महायुति के तौर पर एक साथ लडेंगे. हालांकि स्थानीय स्तर पर कुछ निर्णय लेने के अधिकार भी दिए जाएंगे. साथ ही जहां पर निकाय चुनाव में महायुति नहीं रहेगी, वहां अपने मित्र दलों पर कोई टीका नहीं की जाएगी, बल्कि आपसी समन्वय रखकर मैत्रीपूर्ण संघर्ष किया जाएगा. इसके साथ ही जहां पर महायुति के सभी घटक दल साथ में भी रहेंगे, वहां पर भी भाजपा का निर्विवाद वर्चस्व दिखाना होगा, इस आशय का निर्देश सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिया गया है.
आज वर्धा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के महामंथन सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, इस समय राज्य में भाजपा के लिए पूरी तरह से अनुकूल माहौल है और लोग भाजपा को वोट देने के लिए तैयार भी है. परंतु कई जिलो में पार्टी के भीतर नेता व कार्यकर्ताओं के के बीच विवाद भी चलते रहते है. जो बहुत बडी बात नहीं है. क्योंकि भाजपा एक परिवार की तरह है और परिवार में दो भाईयों के बीच कभी किसी बात को लेकर मतभेद रह सकते है. परंतु चुनावी मुहाने पर सभी ने अपने विवादो को भुलाकर एकजुट हो जाना चाहिए. क्योंकि आपसी खींचतान में अंतत: पार्टी का ही नुकसान होता है. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह चेतावनी भी दी कि, यदि कोई पार्टी को गड्ढे में पहुंचाने का काम करता है, तो पार्टी द्वारा खुद ऐसे व्यक्ति को हाशिए पर ढकेल दिया जाएगा, यह बात सभी ने ध्यान रखनी चाहिए. इसके साथ ही आज भाजपा के पास हर ओर कार्यकर्ता उपलब्ध रहने की बात कहते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, इससे पहले शिवसेना के नाम पर एक दिन में रक्तदान शिविरों के जरिए 25 हजार यूनिट रक्त संकलित करने का रिकॉर्ड था. परंतु भाजपा ने विगत 22 जुलाई को पार्टी अध्यक्ष के आदेश पर एक ही दिन के दौरान 78 हजार यूनिट रक्त संकलित किया है. इससे यह साबित होता है कि, यदि हम किसी बात को अपने दिल पर ले लें, तो कुछ भी असंभव नहीं है.





