घातक जहर है भाजपा
पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने जताया रोष

अमरावती/दि.15 – भारतीय जनता पार्टी एक तरह से बेहद घातक जहर है. जो खुद अपने ही कार्यकर्ताओं के लिए भी जहरिली पार्टी बन गई है. पार्टी के लिए अपना खून-पसीना एक करनेवाले एवं सडक पर उतरकर संघर्ष करनेवाले कार्यकर्ताओं को भी पार्टी नेतृत्व द्वारा अपने नजदिक नहीं किया जा सकता. आज विधानसभा व विधान परिषद सदस्य अथवा सांसद जैसे पदों पर मूलत: भाजपा का कार्यकर्ता दूरबीन लगाकर देखने पर भी नहीं मिलता. ऐसे में यदि भाजपा खुद अपने कार्यकर्ताओं के लिए ही इतनी अधिक जहरिली है, तो फिर हमारे जैसे लोगों की क्या स्थिति रहेगी, इसकी तो महज कल्पना ही की जा सकती है, इस आशय की शब्दों में प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया और पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने राज्य सरकार के एक फैसले को लेकर अपनी तीव्र नाराजगी व्यक्त की.
बता दें कि, प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यालय हेतु मुंबई के नरीमन पॉइंट परिसर में दो वर्ष पूर्व दी गई जगह के आवंटन को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया. परंतु ऐसा करते समय प्रहार पार्टी को पर्यायी जगह उपलब्ध नहीं कराई गई. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बच्चू कडू ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जताने के साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, भाजपा को ही सीधी-साधी पार्टी नहीं है, बल्कि दोमुहा सांप है. जो दूध पिलाने पर भी जहर ही छोडता है. इस समय भाजपा ने यह स्थिति बनाकर रख दी है कि, मैं भारतीय हूं कहने की बजाए प्रत्येक व्यक्ति को राजनीति में टिके रहने के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी का हूं कहने पर मजबूर होना पड रहा है. साथ ही बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, वे राज्य सरकार के इस अन्यायकारक निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में गुहार लगाएंगे.





