भाजपा बचतगुट के माध्यम से महिला रोजगार को दे रही बढावा
विधायक नमिता मूंधडा का प्रतिपादन

* भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का सामूहिक हल्दी कुमकुम
अमरावती/ दि. 20 – महिलाएं अपनी उर्जा को घर परिवार तथा देश की सेवा में न्यौछावर कर देती है. इसलिए उनके स्वास्थ्य समृध्दि और सुख के रक्षणार्थ देश में सरकार पूरे तौर पर कार्यरत है. महिलाओं के हित मेें मोदी सरकार 50% आरक्षण को लागू कर उन्हें उनका पूरा अधिकार देने को तत्पर है. इसके साथ ही महिला उद्यमियों को भरपूर सब्सिडी देकर अपने पैरों पर खडे होने के अवसर उपलब्ध करवा रही है. भाजपा बचत गुट के माध्यम से महिला रोजगार को बढावा देकर उनके उत्पादनों को बाजार उपलब्ध करवा रही है, ऐसा प्रतिपादन केज की भाजपा विधायक नमिता मूंधडा ने किया. वे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्बारा आयोजित सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी.
विधायक नमिता मूंधडा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सशक्त नारी सशक्त परिवार के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत सारी योजनाओं के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता , सुविधाएं तथा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. मनपा द्बारा 18 प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नागरिकों के हित में सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने हेतु भाजपा कटिबध्द है. विधायक नमिता मूंधडा के संबोधन से महिलाओं में उत्साह का संचार हुआ. उत्साहवर्धक वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, भाजपा महिला मोर्चा शहराध्यक्षा सुधा तिवारी, मीना पाठक,, वनमाला सोनोने, सविता भगत, शीतल वाघमारे, जया माहुरे, बरखा बोज्जे, हेमा श्रीवास, माधुरी दारोकार, अलका सप्रे, तुलसी बिरेली, अंजली पाठक, भारती गुहे, प्रीति शाह, प्रीति दुबे, सुषमा मिश्रा, प्रीति कराले, कल्याणी मुदलीयार, रेखा शेंद्रे, प्राजक्ता बानुबाकोडे, रानी ठाकुर, प्रीति ठाकुर, मीना पवार, ज्योत्स्ना शेटे, चारू खांडवे, मंजूषा खांडेकर, अर्चना खांडेकर, रक्षा सांभारे, अपर्णा सावलीकर, राजश्री धरमठोक, पदमा खांडेकर, दीपा खोड समेत भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थी.





