भाजपा नेता किरीट सोमैया फिर अमरावती दौरे पर

अमरावती/दि.27 – फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों के मामलों को लेकर लगातार मुखर रहनेवाले भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया आज एक बार फिर अमरावती के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने शाम 5 बजे के आसपास अमरावती पहुंचते ही जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश आशीष येरेकर से मुलाकात की. इस समय ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद एवं शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे सहित भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे भी जिलाधीश कार्यालय के सभागार में हुई बैठक के दौरान उपस्थित थे. बता दें कि, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनावटी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होने का आरोप लगाने के साथ ही भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने अब ऐसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करनेवाले तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई है और अपनी इसी मांग को लेकर आज वे जिला राजस्व प्रशासन के मुखिया जिलाधीश आशीष येरेकर से मिलने हेतु पहुंचे. इसके बाद वे देर शाम भाजपा कार्यालय में एक पत्रवार्ता को भी संबोधित करेंगे.





