भाजपा को लग सकता है शिंदे गुट से झटका!
महाराष्ट्र की राजनीति में होने जा रहा बड़ा प्रयोग

मुंबई/दि.17 – राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं. स्थानीय स्तर पर राजनीतिक गणित को देखते हुए विभिन्न जगहों पर युती और गठबंधन के निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे बीजेपी को झटका लगने की संभावना जताई जा रही है.
राज्य भर में चुनाव का माहौल बन चुका है. प्रचार तेज हो गया है और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी चल रही है. महायुती और महाविकास आघाड़ी मिलकर चुनाव लड़ेंगे या नहीं-इस सवाल को लेकर उत्सुकता होती, लेकिन अब स्थानीय समीकरणों के आधार पर पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर गठबंधन तय करना शुरू कर दिया है. कोल्हापुर जिले के चंदगड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट और शरद पवार गुट ने स्थानीय स्तर पर गठबंधन कर लिया है. इससे राजनीतिक हलचलों में और तेजी आई है.
उधर दूसरी ओर सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली में शिवसेना शिंदे गुट अब आगामी स्थानीय निकाय चुनाव शिवसेना ठाकरे गुट के साथ मिलकर लड़ सकता है. ’शहर विकास आघाड़ी’ नाम के मंच के माध्यम से दोनों शिवसेना गुटों के एक साथ आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शिवसेना शिंदे गुट के नेता निलेश राणे ने इसका संकेत देते हुए कहा कि, हम गठबंधन के पक्ष में थे, लेकिन कुछ लोग हमारे साथ गठबंधन नहीं चाहते. जो हमारे साथ आना चाहते हैं, हम उनके साथ खड़े रहेंगे. हमने गठबंधन के लिए प्रयास किया था. राणे साहब के कहने पर हम रुके थे, लेकिन अब उनके निर्देशानुसार हम मैदान में उतर चुके हैं. हमारी ताकत बड़ी है. हमारे अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को तीन तारीख को हमारा शक्ति-प्रदर्शन देखना चाहिए.
निलेश राणे के इस बयान के बाद कणकवली में निलेश राणे और बीजेपी नेता नितेश राणे के आमने-सामने आने की संभावना और मजबूत हो गई है. आज मालवन में शिवसेना शिंदे गुट ने निलेश राणे की प्रमुख उपस्थिति में जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए. इस अवसर पर उन्होंने बीजेपी पर परोक्ष हमला करते हुए यह बयान दिया.





