बीजेपी विधायक कर्डीेले का निधन
पार्टी में ऐन दिवाली में शोक

अहिल्या नगर/ दि.17 – राहुरी के भाजपा विधायक शिवाजी राव भानुदास कर्डीले का आज सबेरे अल्प बीमारी पश्चात निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार और हजारों प्रशंसक छोड गये हैं. उनके निधन पर पक्ष- विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. शिवाजी कर्डीले का जाना राहुरी और अहिल्या नगर के लिए बडा आघात रहने की बात मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपने शोक संदेश में कही. कर्डीले सीएम फडणवीस के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री भी रहे.
विधायक संग्राम जगताप के ससुर कर्डीले को आज तडके सीने में दर्द हुआ. तुरंत परिवार के लोग उन्हें लेकर अहिल्या नगर अस्पताल ले जाने लगे. बीच रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई. बीजेपी के अन्य अनेक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सहकारिता क्षेत्र के लीडर कर्डीले के निधन पर राकांपा नेता रोहित पवार ने भी संदेश जारी दु:ख व्यक्त किया.





