चांदूर बाजार में बीजेपी के विद्रोही को बनाया प्रत्याशी
प्रहार में तीन जगह उतारे नगराध्यक्ष उम्मीदवार

* 60 से अधिक नगरसेवक पद के दावेदार भी
अमरावती/दि.18- पूर्व मंत्री बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी ने नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव हेतु खम ठोकी हैं. पार्टी ने 3 नगराध्यक्ष उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. उसमें भी अपनी सत्ता रही ऐसे चांदूर बाजार में बीजेपी के विद्रोही को ऐन समय पर टिकट देकर सभी को चौका दिया हैं. चिखलदरा में भी पार्टी दमखम से उतर रही हैं.
प्रहार सूत्रों ने बताया कि अचलपुर के साथ ही चांदूर बाजार , चिखलदरा में भी प्रहार के नगराध्यक्ष सहित नगर सेवक पदों के प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दायर कर दिए है. अचलपुर में पार्टी ने महिला आरक्षण के अनुसार सारिका अनिल पिंपले को मैदान में उतारा हैं. उसी प्रकार चिखलदरा की प्रतिष्ठापूर्ण सीट से भी प्रहार जनशक्ति की उम्मीदवार सविता विजय गावंडे मैदान में हैं. जिससे मुकाबला त्रिकोणी और चौकोनी हो गया है. चांदूर बाजार पालिका में बच्चू कडू की पार्टी सत्ता में रही हैं. ऐसे में वहां बीजेपी के लीडर मनीष नांगलिया ने बगावत की. उनकी नगराध्यक्ष रही पत्नी मनीषा नांगलिया को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. जिससे नांगलिया ने बगावत कर दी. प्रहार ने मौका साध लिया. मनीषा नांगलिया को समय पर पार्टी का एबी फॉर्म देकर मैदान में मजबूती से उतार दिया. प्रहार सूत्रों ने बताया कि नगर सेवक पद हेतु अनेक नगर परिषद मिलाकर पार्टी ने 60 से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतारे है. प्रहार ने पिछले दिनों किसान हित में बडा आंदोलन किया था. उसी प्रकार जनसमस्याओं और सुविधाओं के वास्ते प्रहार समय-समय पर आंदोलन करती रही हैं. ऐसे में कभी बच्चू कडू के गढ रहे अचलपुर, चांदूर बाजार में पार्टी की पालिका चुनाव के प्रदर्शन पर जानकारों की नजरे लगी है.
अचलपुर में प्रहार के प्रत्याशी
प्रभाग- 3 शहाना अंजुम नासिर खां, शेख नासिर शेख मियां. प्रभाग 4- स्वप्निल धमेन्द्र शहरे, प्रभाग 6- छाया राम बघेल. प्रभाग 7 – चंचल प्रतीक घुलक्षे, प्रवीण प्रभाकर पाटिल. प्रभाग 8- विनोद काशीनाथ इंगोले, अनिता संतोष कश्यप, प्रभाग 9 सविता मनीष डांगे, दीपाली महेन्द्र जवंजाल. प्रभाग 10- शंतनु मधुकर तेलमोरे, हषनुर बी सै. ताहिर. प्रभाग 11- भारती संतोष बुरघाटे, मनोज सुरेश टेटवार. प्रभाग 12- मोहम्मद बाकीर अ. हादी, नूरजहां बी अ. आरीफ. प्रभाग 13 – संदीप गोकुलचंद ककरानिया. प्रभाग – 14- रीना विनोद बोरखडे तथा वैभव संजय बोबडे. प्रभाग 16- अख्तर बानो सलीम खान, सै. जबीरोद्दीन सै. जरीफोद्दीन. प्रभाग 17- मोहसीन शहा युसूफ शहा, वेणुबाई सुधाकर बेदरकर, प्रभाग 18- संजय नामदेव तट्टे. प्रभाग -19 शायमुला तरन्नूम आबिद अहमद. प्रभाग 20 – धनश्री रोशन दाबने, गजानन दिनकर लखपति, लक्ष्मी राजेश बघेले.





