भाजपा ने तुषार भारतीय का निलंबन लिया वापिस
अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए भारतीय

* मुंबई स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण ने किया सत्कार
* भारतीय को दुबारा नए जोश के साथ काम पर जुटने कहा
* विधानसभा चुनाव में बगावत के चलते हुआ था निलंबन
अमरावती/दि.30 – महानगर पालिका के आगामी चुनाव से ऐन पहले शहर की राजनीति के लिहाज से आज एक बडा उलटफेर हुआ, जब अमरावती मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति एवं पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय का भाजपा से हुआ निलंबन वापस ले लिया गया है और तुषार भारतीय सहित उनके सभी समर्थकों को भाजपा द्वारा एक बार फिर पार्टी में शामिल कर लिया गया. इस हेतु राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की ओर से जारी निर्देश के बाद मुंबई स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में तुषार भारतीय के निलंबन को रद्द करने की घोषणा करते हुए उन्हें दुबारा पार्टी में शामिल किया गया. इस समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, महासचिव संजय केणेकर एवं प्रवक्ता केशव उपाध्ये व नवनाथ बन उपस्थित थे. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने तुषार भारतीय को उनका निलंबन रद्द होने से संबंधित पत्र सौंपने के साथ ही उनका दुबारा पार्टी में स्वागत किया. साथ ही उन्हें नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम में जुट जाने हेतु कहा.
बता दें कि, विद्यार्थी जीवन से ही तुषार भारतीय ने छात्र आंदोलन और सामाजिक कार्यों की शुरुआत की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से उनका नेतृत्व लगातार आगे बढ़ता गया. भाजपा विपक्ष में हो या सत्ता में-अमरावती शहर में आंदोलनों, विकास कार्यों और समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन उन्होंने निरंतर किया. उनके जैसे कार्यकर्ताओं के कारण अमरावती महानगरपालिका में भाजपा की स्थिति और मजबूत हुई. परंतु विगत विधानसभा चुनाव के समय बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से तुषार भारतीय द्वारा महायुति प्रत्याशी के खिलाफ दावेदारी पेश करने और बागी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने के चलते भाजपा द्वारा उन्हें पार्टी से निष्कासीत कर दिया गया था. परंतु अब पार्टी द्वारा उनके निलंबन को रद्द करते हुए उन्हें दुबारा पार्टी में शामिल कर लिया गया है.
आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने तुषार भारतीय का स्वागत करते हुए कहा कि, तुषार भारतीय के अनुभव और नेतृत्व से भाजपा को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी. आने वाले समय में अमरावती ज़िले में भाजपा की ताक़त और बढ़ेगी. तुषार भारतीय का निलंबन वापस लेना केवल एक राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि निष्ठा, संयम और जनता के विश्वास की जीत है. आने वाले दिनों में पार्टी की नीति-नियमों का पालन करते हुए, जनता की अपेक्षाओं को केंद्र में रखकर पूरे जोश से कार्य करेंगे, यही शुभकामना है. तुषार भारतीय का निलंबन वापस लेने से अमरावती जिले की राजनीतिक रणनीति में नया मोड़ आएगा और यह अन्य दलों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव आने वाले स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों में निर्णायक साबित हो सकता है.
वहीं इस समय तुषार भारतीय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ. प्रदेशाध्यक्ष श्री रवींद्र चव्हाण की प्रमुख उपस्थिति में मैं फिर से सक्रिय हुआ हूँ. भाजपा मेरा घर है और अमरावती ज़िले के मेरे कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के स्नेह व विश्वास के कारण ही मुझे जनता की सेवा का यह अवसर फिर मिला है.
इस अवसर पर पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजपा नेता प्रशांत शेगोकर, सचिन मोहोड, आकाश वाघमारे और राजेश जगताप भी उपस्थित थे.





