भाजपा बोली बहुमत मिलेगा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी, युवा स्वाभिमान ने किया नंबर 1 होने का दावा

किसके हाथ रहेगी अमरावती महापालिका में सत्ता की कुंजी!

* मतदान प्राय: शांतिपूर्ण, वोटिंग आंकडे लेकर सभी बैठे गणित लगाने
* शिवसेना, बसपा ने भी किया निर्णायक भूमिका का क्लेम
अमरावती/दि.15- महापालिका आम चुनाव के लिए 4 वर्षों के लंबे इंतजार पश्चात अमरावती वासियों ने वोटिंग कर अपनी तर्जनी पर निशान लगवाया. अब राजनीतिक पार्टीयां मतदान पश्चात अपने फेवर में रूझान होने का दावा करती दिखाई दी. बीजेपी ने 2017 की तरह इस बार भी मनपा सदन में इस बार भी बहुमत मिलने का दावा किया. वहीं कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार और विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी ने भी नंबर 1 बनने का दावा किया . इतना ही नही तो बहुजन समाज पार्टी और शिवसेना उबाठा ने भी दोपहर तक मतदान के रूझान के आधार पर अपने अपने दल के मनपा में सत्ता गठन में निर्णायक होने का क्लेम अमरावती मंडल प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए किया था. यह भी शिकायत की गई कि वोटर्स के नाम इधर से उधर प्रभागों में हो जाने की वजह से मतदान का प्रतिशत प्रभावित हुआ. समाचार लिखे जाने तक शहर में कई केंद्रो पर मशिनों में खराबी के भी समाचार मिल रहे थे.

बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा – डॉ. नितिन धांडे
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने मनपा सदन में भाजपा को बहुमत मिलने का दावा आज दोपहर प्रत्यक्ष मतदान के रूझानों के आधार पर किया. उन्होंने बीजेपी का ही महापौर रहने का दावा कर यह भी कहा कि भाजपा की सीटों की संख्या 51 प्लस रहने वाली हैं. इसमें उन्हें कोई संदेह नहीं. अमरावती के लोगों ने विकास के मुद्दे पर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के आवाहन पर वोटिंग करने का दावा डॉ. नितीन धांडे ने किया. उन्होंने कहा कि प्रचार के समय ही समझ में आ गया था कि शहर मेें पुन: बीजेपी का वातावरण बना है. आज मतदान के समय कार्यकर्ताओं ने उसे बराबर भुनाया. कार्यकर्ताओं ने वोटर्स को मतदान केंद्रों पर लाने का काम बराबर किया. बीजेपी शहर अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि मनपा सदन में पुन: पार्टी की सत्ता होगी. बीजेपी को बैसाखियों की गरज नहीं पडेगी. तथापी डॉ. धांडे ने यह भी कहा कि दोपहर को अनेक स्थानों पर इवीएम मशीन खराब हो जाने की शिकायते मिली हैं. उसे प्रशासन ने ठिक किया है. तथापि मसानगंज सहित कुछ भागों में मशिने रेक्टीफाई करनी पडी है. कई प्रभाग में तीन मशिनों की आवश्यकता देखी गई हैं. जहां तक ट्रेंड की बात करे तो समस्त शहर में भाजपा का जोरदार वातावरण हैं.

15 सीटे जीतेंगे- संतोष बद्रे
शिवसेना शिंदे गट के जिला प्रमुख संतोष बद्रे ने आज मतदान के रूझान पूछने पर दावा किया कि प्रभाग 13, 14, 17, 19, 21, 22, 12 और 11 आदि प्रभागों में शिवसेना शिंदे गट का धनुष्यबान जोरदार चल रहा है. रूझानों से उन्हें स्पष्ट लग रहा है कि 15 से अधिक सीटे धनुष्यबान की होगी. उन्होेंने शिंदे सेना के मनपा की सत्ता में भागीदार होने की स्थिति आज ही स्पष्ट कर दी. उन्होेंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर शिंदे सेना का मनपा में प्रदर्शन अच्छा रहनेवाला है. उन्होंने अपनी पत्नी कोमल बद्रे की जवाहरगेट- बुधवारा प्रभाग 14 की क सीट से उम्मीदवारी के बारे मेें कहा कि हम परिश्रम कर रहे हैं. वोटर्स साथ देंगे, इसका भरोसा है. संतोष बद्रे ने कहा कि अनेक प्रभागों में शिवसेना के एक-एक, दो-दो उम्मीदवार चुने जाने की उन्हें आशा हैं. वोटिंग के ट्रेंड तो यही संकेत दे रहे हैं.


अमरावती में पाना की लहर, 25 सीटें जीतेंगे
युवा स्वाभिमान पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने दावा किया कि महापालिका चुनाव में अमरावती में युवा स्वाभिमान पार्टी की लहर उन्हें स्पष्ट दिखाई दी. वोटिंग के रूझान का दावा कर हिंगासपुरे ने 25 सीटें जीतने का दावा कर कहा कि अमरावती में सभी दुकानदार, व्यापारी, सामान्य लोग विधायक रवि राणा के नेतृत्व के कारण युवा स्वाभिमान के पाना निशानी को चुन रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमरावती के लोगों के सामने वैसे तो युवा स्वाभिमान ने तगडे, अच्छे कार्यकर्ता उम्मीदवार दिए है. फिर भी लोगों को इस बात का भी भरोसा है कि चुनकर आए नगरसेवकों ने पब्लिक के काम नहीं किए तो विधायक रवि राणा उनके काम करवा देंगे. अमरावती और बडनेरा के कई बूथों का अवलोकन कर चुके वायएसपी नेताा हिंगासपुरे ने दावा किया कि सर्वत्र पाना-पाना की लहर चल रही है. उन्होंने मनपा के 25 स्थान जीतने का दावा कर स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं के रवैये के कारण अब युवा स्वाभिमान बीजेपी से तालमेल करना या नहीं, इस बारे में विचार करेगी, ऐसा भी हिंगासपुरे ने कह दिया. उन्होंने सत्ता स्थापना के पत्ते अभी नहीं खोले. कहा कि कल रिजल्ट घोषित होने के बाद परिस्थिति पर विचार कर निर्णय किया जायेगा.


शिवसेना उबाठा रहेगी निर्णायक
शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख पराग गुडधे ने आज मनपा चुनाव मतदान पश्चात दावा किया कि उनकी पार्टी के फेवर में अमरावती के वोटर्स का उत्साह और सहानुभूति को उन्होंने महसूस किया है. उन्होंने दावा किया कि अमरावती के लोगों का बीजेपी के प्रति गहरा रोष भी नजर आया है. स्पष्ट है कि राज्य और केन्द्र में सत्ताधारी भाजपा के विरोध में अमरावती मनपा में वोटिंग हो रही है. जिला प्रमुख ने दावा किया कि कल ईवीएम खुलने के बाद आनेवाले नतीजे स्पष्ट कर देंगे कि मनपा की सत्ता में शिवसेना उबाठा का रोल अहम रहेगाा. उन्होंने संख्या नहीं बताई. किंतु इतना जरूर कहा कि पार्टी ने मशाल निशानी पर 41 उम्मीदवार मैदान में उतारे. अधिकांश उम्मीदवार चुनाव जीतने जा रहे हैं. शिवसेना उबाठा मनपा में सत्ता में निर्णायक होगा.                                                                                                   

राष्ट्रवादी होगी नंबर वन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार के अमरावती में सर्वेसर्वा विधायक संजय खोडके ने पार्टी की भारी विजय का उल्लेख कर मनपा सदन में सबसे बडे दल के रूप में उभरने का दावा आज मतदान पश्चात किया. उन्होंने कहा कि अमरावती महापालिका में लोगों ने उत्साहपूर्ण मतदान किया है. छोटी- मोटी घटनाएं जाने दे तो मतदान शांतिपूर्ण रहा है. फिलहाल महापालिका के सत्ता स्थापना संबंधी प्रश्न को टालते हुए मंजे हुए राजनेता संजय खोडके ने कहा कि राष्ट्रवादी सबसे बडी पार्टी होगी. सत्ता स्थापना में राष्ट्रवादी की भूमिका प्रमुख रहेगी. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी ने अमरावती महापालिका चुनाव पूरे दमखम से लडते हुए सबसे ज्यादा 85 प्रत्याशी मैदान में उतारे. उसी प्रकार विकास के मुद्दे पर घडी निशानी के प्रत्याशियों को मतदान करने की अपील उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने अमरावती आकर की थी. स्वयं संजय खोडके गत 20 दिसंबर को एक सडक दुर्घटना मेें जख्मी होने के बावजूद आखिर चुनाव प्रचार में सक्रिय रहे. उसी प्रकार शहर की विधायक सुलभा खोडके ने भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार हेतु अपने आपको झोंक दिया था. पार्टी ने शालिनता से विकास के मुद्दे पर चुनाव लडा. राष्ट्रवादी का नवसारी से लेकर बडनेरा तक प्रभाग निहाय प्रभाव प्रचार दौरान दिखाई दिया. दल निहाय उम्मीदवारों की संख्या
भाजपा- 68
कांग्रेस – 74
राष्ट्रवादी कांग्रेस- 85
शिवसेना उबाठा- 41
शिवसेना – 67
वंचित बहुजन आघाडी- 47
बहुजन समाज पार्टी – 32
युवा स्वाभिमान- 36
मनसे – 4
रिपाई गवई गट- 4
समाजवादी पार्टी -6
रिपाई आंबेडकर गट- 3
आंबेडकरवादी रिपाई- 1
आमआदमी पार्टी- 8
इंडियन मुस्लिम लीग – 2
एमआईएम – 25
फॉरवर्ड ब्लॉक -7
राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार 14
प्रहार जनशक्ति -3
भाकपा 3
पिपल्स पार्टी- 3
देश जनहित पक्ष -1

* कांग्रेस सबसे बडी पार्टी- सुनील देशमुख
कांग्रेस नेता डॉ. सुनील देशमुख ने आज महापालिका चुनाव का मतदान मोटे तौर पर शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने पर संतोष जताया और इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस की तत्परता और व्यवस्था को श्रेय दिया. डॉ. देशमुख ने बताया कि अनेक मतदान केंद्रों का स्वयं आकलन किया. छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान सुचारू रहा है. कांग्रेस की पोजीशन के बारे में पूछने पर डॉ. देशमुख ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं हैं. कांग्रेस महापालिका में नंबर 1 पार्टी होगी. लोगों ने एक दिन में अपना वोट का निर्णय नहीं किया हैं. अमरावतीवासी सोचविचार कर मतदान कर रहे हैं. कांग्रेस की भूमिका निर्णायक रहने का दावा डॉ. देशमुख ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सत्ताधारियों ने अमरावती शहर की अवस्था विकट कर दी थी. कचरा माफिया, भूमाफिया का बढता प्रभाव सत्ताधारियों के अपयश की मिसाल बनी. कांग्रसे ने इस बार संगठित और अनुशासित प्रचार किया. आखरी वोटर तक पहुंचने का कांग्रेस का प्रयत्न सफल रहने का दावा कर पूर्व पालकमंत्री डॉ. देशमुख ने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में कई गुना अधिक बेहतर प्रदर्शन कांग्रेस का रहेगा.

Back to top button