नगर परिषद चुनावों में भाजपा की शानदार जीत

भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख के नेतृत्व में जिले में जल्लोष

अमरावती /दि.23 – 2 दिसंबर को संपन्न हुए नप चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत हासिल कर जिले की 12 नप में से 6 नप पर अपना परचम लहराया हैं. वहीं अजित पवार और शरद पवार की राष्ट्रवादी का खाता भी नहीं खुला भारतीय जनता पार्टी ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुंए जिले की 6 नगरपरिषदो पर कमल खिलाया. वहीं चिखलदरा और दर्यापुर दो नगर परिषद ही कांग्रेस के हिस्से में आई हैं. भाजपा ने धामणगांव रेलवे, शेंदुरजना घाट, अचलपुर, वरूड, अंजनगांव सूर्जी, नगर परिषद व एक धारणी नगरपंचायत पर जीत हासिल की हैं. इस प्रकार से जिले की पांच नगर परिषद ओैर एक नगर पंचायत पर कब्जा किया हैं.
जिले कि सबसे बडी अचलपुर नगर परिषद में सबसे ज्यादा वोटो से भाजपा की रूपली अभय माथने चुनाव जीति हैं उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धी एमआईएम की प्रत्याशी को 14,03 वोटो से पराजीत किया. वहीं शेंदुरजना घाट नगर परिषद पर सुवर्णा वरखेडे विजयी रही. यहां भाजपा के 11 नगर सेवको ने बाजी मारी, वरूड में भाजपा के ईश्वर सलामे नगराध्यक्ष पद पर चुने गए यहां भाजपा को 18 प्रभागो में सफलता मिली जिसमें वरूड नगर परिषद में भाजपा स्पष्ट बहुमत मिला हैं. अंजनगांव सुर्जी में भाजपा के अविनाश गायगोले, धामणगांव रेलवे भाजपा की अर्चना रोटे ने शानदार जीत हासिल कर सदन में भाजपा को बहुमत भी दिलाया. यहां भाजपा को नगरसेवक के चुनाव में शतप्रतिशत सफलता प्राप्त हुई हैं वहीं धारणी नगरपंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के सुनिल चौथमल ने बाजी मारी. जिले की 6 नगर परिषदो पर शानदार जीत को लेकर भाजपा जिला अध्यख रविराज देशमुख ने शेंदुरजना घाट, धामणगांव रेलवे की विजयी रैली मेंं शामिल हुए और जमकर जल्लोष किया.

वोट चोरी का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को केवल दो सिटे
वोट चोरी का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को सिर्फ जिले में दो सिट प्राप्त हुई हैं. जबकि भाजपा ने 6 नगर परिषदो पर शानदार जीत हासिल की हैं. जिले में 55 प्रतिशत से अधिक स्थान भाजपा ने प्राप्त किए हैं. भाजपा यह अपने कर्तुत्व के बल पर जीतने वाली पार्टी हैं. भाजपा पर विश्वास कर मतदातो ने मत दिए हैं. उन मतदाताओं का दिल से आभार ऐसा भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने कहां .

Back to top button