भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने दी कालमेघ के आवास को भेंट

अमरावती/दि 26 – गत रोज घर चलो व महासंवाद अभियान के तहत एक दिवसीय जिला दौरे पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ के आवास पर भी सदिच्छा भेंट दी. जहां पर हेमंत कालमेघ व उनके परिजनों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का भावपूर्ण स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, राजेश वानखडे, पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर व मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय उपस्थित थे.





