भाजपा फूकेंगी जिप चुनाव के प्रचार का बिगुल

13 को सीएम फडणवीस अमरावती दौरे पर

* मेघे कॉलेज में भाजपा की संभागीय बैठक को करेंगे संबोधित
* पांचों जिलो के भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों की रहेगी बैठक में उपस्थिति
अमरावती/दि.10 – जिला परिषद व पंचायत समिति के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार 13 अक्तूबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अमरावती के दौरे पर आ रहे है. 13 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे विशेष विमान के जरिए अमरावती विमानतल पर पहुंचते ही सीएम देवेंद्र फडणवीस सीधे बडनेरा के पास स्थित प्रा. राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर पहुंचेंगे. जहां पर मेघे कॉलेज के सभागार में भाजपा की संभागस्तरिय बैठक आयोजित है. इस बैठक में अमरावती सहित संभाग में शामिल यवतमाल, अकोला, वाशिम व बुलढाणा जिलो के सभी भाजपा नेताओं व प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. जिनसे संवाद साधते हुए सीएम फडणवीस द्वारा जिप व पंस के चुनाव सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव हेतु भाजपा के प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया जाएगा.
इस बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण तथा अमरावती के जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व अकोला के जिला पालकमंत्री आकाश फुंडकर सहित भाजपा के सभी मौजूदा व भूतपूर्व सांसदो एवं विधायकों के साथ-साथ शहराध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व महामंत्री जैसे प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. इस बैठक को लेकर भाजपा द्वारा अपने पदाधिकारियों के नाम केवल एक पंक्ति का संदेश जारी करते हुए कहा गया है कि, इस बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव पर विचार विमर्श व मंथन किया जाएगा. जिसे लेकर भाजपा सूत्रों ने बताया कि, बैठक का मुख्य एजेंडा स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा करना ही है. जिसमें प्रमुख तौर पर ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले पदाधिकारियों के साथ सीएम फडणवीस द्वारा जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव सहित नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही इस बारे में सीएम फडणवीस द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे. जिसके चलते सीएम फडणवीस के आगामी दौरे को भाजपा के लिए स्थानीय निकाय चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही यह भी संभावना है कि, इस बैठक में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव पर मंथन पश्चात सीएम देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई के तहत भाजपा की ओर से निकाय चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंका जाएगा. साथ ही सभी भाजपा पदाधिकारियों को पूरी ताकत के साथ काम पर लग जाने का आदेश भी दिया जाएगा.

* 4 घंटे चलेगी बैठक, 500 से अधिक पदाधिकारियों की रहेगी उपस्थिति
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने बताया कि, आगामी 13 अक्तूबर को सीएम फडणवीस का सुबह 9 बजे मेघे कॉलेज परिसर में आगमन होगा. जहां पर स्वागत सत्कार के उपरांत आयोजित बैठक में सीएम फडणवीस की दोपहर 1 बजे तक उपस्थिति रहेगी और दोपहर 1 बजे सीएम फडणवीस यहां से वापिस जाएंगे. इन 4 घंटों के दौरान शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. इस संभागीय बैठक में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के 500 से भी अधिक पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. जिन्हें पार्टी की ओर से इस बैठक के संदर्भ में पहले ही सूचित कर दिया गया है.

Back to top button