नामांकन प्रस्तुत करने के बाद भाजपा प्रस्तुत करेगी प्रत्याशियों की सूची
बगावत की संभावना से निपटने खोजा गया उपाय

* 80 फीसद नाम हो चुके तय, कल तक शेष 20 फीसद नाम होंगे फाईनल
मुंबई/दि.14 – नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव हेतु उम्मीदवारों के नामों की सूची पहले घोषित करने की बजाय 17 नवंबर को यानी नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन नामांकन का समय समाप्त होने के बाद घोषित करने का विचार भाजपा द्बारा किया जा रहा हैं. विश्वसनिय सूत्रों के मुताबिक बगावत की संभावना से निपटने हेतु पार्टी नेतृत्व ने यह उपाय खोज निकाला हैं.
जानकारी के मुताबिक निकाय चुनाव हेतु भाजपा के प्रत्याशियों के नाम तय करने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण तथा निर्वाचन प्रमुख व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरूवार की सुबह अब देर रात तक आपस में विचार विनिमय किया. साथ ही कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ भी चर्चा की गई. जिसके उपरांत लगभग 80 फीसद नाम अंतिम रूप से कर लिए गए और कल तक शेष 20 फीसद प्रत्याशियों के नाम भी तय कर लिए जाएंगे, ऐसी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता द्बारा दी गई.
पता चला है कि यदि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा मुंबई से प्रदेश स्तर पर की जाती हैं तो बडे पैमाने पर बगावत होने की संभावना पैदा हो सकती है. जिसे ध्यान में रखते हुए पहले ही सभी जिला प्रभारियों के पास बी फॉर्म भेजे जा चुके है और अब जिन्हे प्रदेश नेतृत्व द्बारा उम्मीदवारी दी जाएगी उन प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रभारियों द्बारा बी फॉर्म सौंपा जाएगा. जिसके जरिए संबंधित प्रत्याशियों द्बारा अपने नामांकन आवेदन के साथ पार्टी का बी फॉर्म जोडते हुए अपनी दावेदारी पेश की जाएगी.
* तो ही पहले होगी सूची घोषित
17 नवंबर से पहले अधिकांश स्थानों पर बगावत नहीं होने का चित्र स्पष्ट होने पर भी प्रत्याशियों के नामों की सूची को पहले घोषित किया जाए, अन्यथा इसकी घोषणा नामांकन का समय समाप्त होने के बाद ही की जाए,ऐसा सुझाव पार्टी कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण को दिया हैं. जिस पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्बारा गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा हैं. साथ ही 18 नवंबर को मुंबई में महायुति की समन्वय समिति की संयुक्त पत्रकार परिषद भी बुलाई जाएगी. जिसमें निकाय चुनाव के संदर्भ में महायुति की रणनीति को लेकर आवश्यक जानकारी दी जाएगी.
* सीएम ने भी जारी किए जरूरी निर्देश
प्रत्येक जिले से नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव हेतु संभावित प्रत्याशियों के 3-3 नाम भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्बारा मंगाए गए थे. हालांकि कुछ चुनिंदा जिलो में स्थानीय स्तर पर अब भी इन नामो को निश्चित नहीं किया गया. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस ने ऐसे जिलों के अध्यक्षो व निर्वाचन प्रभारियो से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए संभावित प्रत्याशियों के नाम तत्काल भेजने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए है ताकि ऐन समय पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर कोई गडबडी अथवा बगावत वाली स्थिति पैदा न हो.
* कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी किए निश्चित
स्थानीय स्तर पर हुए गठबंधन के तहत कांग्रेस के कोटे में रहनेवाली नगर पालिकाओं व नगर पंचायतो में अपने सभी उम्मीदवारो के नाम कांग्रेस द्बारा निश्चित कर दिए गए हैं. मुंबई स्थित तिलक भवन में कांग्रेस के राज्य निर्वाचन मंडल की दो दिवसीय बैठक हुई और इस बैठक में ही उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई. जिसके बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय नेतृत्व के साथ चर्चा करने के उपरांत भी प्रत्याशियों के नाम तय किए गए है. चूंकि प्रत्येक जिले में राजनीतिक समिकरण अलग-अलग है, ऐसे में स्थानीय स्तर पर समविचारी दलो के साथ चर्चा करते हुए आघाडी की गई है. जिसके तहत कुछ जिलों में वंचित बहुजन आघाडी, शेकाप, शेतकरी संगठन व रासप जैसे दलो के साथ आघाडी हुई हैं और इस आघाडी को ध्यान में रखते हुए ही पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बताया कि मनसे के साथ आघाडी करने के संदर्भ में किसी भी जिले से कोई प्रस्ताव नहीं आया था. जिसके चलते कहीं पर भी कांग्रेस और मनसे के बीच कोई आघाडी नहीं हुई हैं.





